scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा दुनिया में सबसे बड़ी लुटेरी है, बंगाल में कभी भी सत्ता में न आने दें : ममता

भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी लुटेरी है, बंगाल में कभी भी सत्ता में न आने दें : ममता

पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भगवा पार्टी पर दंगों की साजिश रचने, लोगों की हत्या करने तथा दलित लड़कियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.

Text Size:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा की आलोचना करते हुए उसे दुनिया में ‘सबसे बड़ी लुटेरी’ पार्टी बताया और कहा कि उसे राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए.

पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भगवा पार्टी पर दंगों की साजिश रचने, लोगों की हत्या करने तथा दलित लड़कियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी ‘तोलाबाज’ है…देखिए पीएम केयर फंड के तहत उसने कितना पैसा इकट्ठा किया. अगर पश्चिम बंगाल के लोग शांति चाहते हैं और दंगों से मुक्त राज्य चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.’

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च से चुनाव होंगे.

share & View comments