scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिममता बनर्जी बोलीं- TMC एकमात्र पार्टी, जो देश से 'डबल इंजन सरकार' BJP को सत्ता से बाहर कर सकती है

ममता बनर्जी बोलीं- TMC एकमात्र पार्टी, जो देश से ‘डबल इंजन सरकार’ BJP को सत्ता से बाहर कर सकती है

ममता ने दावा किया कि भाजपा के शासन में त्रिपुरा में लोकतंत्र पिछड़ गया है क्योंकि 'पार्टियों को राजनीतिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति नहीं है और पत्रकारों ने समाचार एकत्र करने का अधिकार खो दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चुनावी राज्य त्रिपुरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है और देश के लोगों को भाजपा का विकल्प मुहैया करा सकती है.

जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने दावा किया कि भाजपा के शासन में त्रिपुरा में लोकतंत्र पिछड़ गया है क्योंकि ‘पार्टियों को राजनीतिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति नहीं है और पत्रकारों ने समाचार एकत्र करने का अधिकार खो दिया है.’

ममता ने सवाल करते हुए कहा, ‘डबल इंजन वाली सरकार के होते हुए देश में बेरोजगारी 40 फीसदी बढ़ी है. क्या उन्होंने अपने किए वादे पूरे किए हैं? क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए हैं?’

भाजपा का साफ तौर पर संदर्भ देते हुए बनर्जी ने कहा कि जो दल लोगों को 100 दिन के काम की गारंटी नहीं दे सकता है, उसे वोट मांगने का कोई हक नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘2 साल पहले हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई. उनमें से कुछ को गैर-कानूनी तरीके से जेल में डाल दिया गया. राज्य में लोकतंत्र की हालत खराब है. हमारे नेताओं और सदस्यों को गलत कार्यों का विरोध करने पर परेशान किया जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘टीएमसी एकमात्र पार्टी है जो देश से डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है और लोगों को विकल्प दे सकती है.’

टीएमसी प्रमुख ने यह भी कहा कि त्रिपुरा के लोग आगामी चुनाव में माकपा-कांग्रेस के गठबंधन को खारिज कर देंगे जैसे लोगों ने बंगाल में किया था.

उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर उनका दल सत्ता में आता है तो विकास की वही योजनाएं त्रिपुरा में भी शुरू की जाएंगी जो फिलहाल बंगाल में उपलब्ध हैं जिनमें लक्ष्मी भंडार और कन्याश्री जैसी योजनाएं शामिल हैं.

ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए उसे सबसे पुरानी और बीजेपी की ‘बी’ पार्टी कहा. उन्होंने कहा यह कांग्रेस वह नहीं है, जिससे वह जुड़ी हुई थीं.


यह भी पढ़ें: ‘मौलवियों की तरह मिले मासिक वेतन’- अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पुजारियों, BJP का प्रदर्शन


share & View comments