scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमराजनीतिममता ने पत्रकारों को घोषित किया 'कोविड वॉरियर',देश में फ्री वैक्सिनेशन के लिए केंद्र सरकार से की मांग

ममता ने पत्रकारों को घोषित किया ‘कोविड वॉरियर’,देश में फ्री वैक्सिनेशन के लिए केंद्र सरकार से की मांग

चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार आ रही हिंसा की खबरों के बीच ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य में मार्च और अप्रैल में आठ चरण में मतदान हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 212 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के गठन पर विचार करेंगे.

चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार आ रही हिंसा की खबरों के बीच ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य में मार्च और अप्रैल में आठ चरण में मतदान हुआ था. रविवार को शुरू हुई मतगणना अभी जारी है, जिसके अनुसार तृणमूल एक और सीट पर आगे चल रही है. भाजपा 77 सीट जीतकर बड़ा विपक्षी दल बनी है.

बनर्जी ने लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पार्टी को जीत दिलाई है.

बता दें कि पार्टी को मिली भारी बहुमत के बावजूद ममता बनर्जी नंदीग्राम में खुद शुभेंदु अधिकारी के सामने हार गई हैं. ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

ममता बनर्जी ने पूरे देश में सभी के लिए वैक्सीन मुहैया कराए जाने के लिए 30 हज़ार करोड़ रुपये देने को कहा है. उन्होंने बीजेपी पर सिर्फ दो तीन राज्यों को ज्यादातर वैक्सीन और ऑक्सीजन भेजने का आरोप लगाया. कोलकाता में अपने कालीदास स्थित निवास पर ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात की. उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी उनके साथ थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ममता ने कहा, ‘बीजेपी पुराने दंगों की तस्वीरें पोस्ट कर रही है और ये उनकी आदत है. मैं किसी तरह की हिंसा पसंद नहीं करती हूं. बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है. यहां तक कि भारी बहुमत से जीतने के बाद भी हमने किसी तरह से कोई उत्सव नहीं मनाया.’

खुद को स्ट्रीट फाइटर बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं लोगों के अंदर उत्साह भर सकती हूं ताकि वे बीजेपी के खिलाफ लड़ सकें. कोई भी अकेले सब कुछ नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि हम सभी साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन पहले कोविड से लड़ना होगा.’


यह भी पढ़ेंः भायपो का उदय- भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए ममता की हैट्रिक का क्या मतलब हो सकता है


 

share & View comments