कूच बिहार : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैदराबाद में जनाधार रखने वाली अतिवादी पार्टी कहकर अल्पसंख्यकों के बीच उसेक उभार के खिलाफ चेतावनी दी है. वहीं ओवैसी ने पलटवार कर इसे ममता का डर और हताशा बताया.
कूच बिहार में सोमवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘अल्पसंख्यकों में अतिवाद सामने आ रहा है, जैसे कि हिंदुओं के बीच चरमपंथी हैं. एक राजनीतिक पार्टी है और वे भाजपा से पैसा ले रहे हैं, वे हैदराबाद से हैं, पश्चिम बंगाल से नहीं.’
वहीं ममता बनर्जी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने मंगलवार को कहा, ‘मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप लगाकर आप बंगाल के मुसलमानों को यह संदेश दे रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी राज्य में एक जबर्दस्त ताकत बन गई है. ममता बनर्जी इस तरह का बयान देकर अपने डर और हताशा दिखा रही हैं.
ओवैसी ने कहा कि आपको समझना होगा मुस्लिम बदल चुका है. मैं इससे पहले नहीं लड़ा वहां इससे पहले चुनाव, मुसलमानों ने उनको भरपूर वोट दिया फिर कैसे बीजेपी 18 सीटें जीत पाई और बढ़ रही है. इस तरह के बयान की निंदा करता हूं.
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)