scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिविधानसभा चुनाव से पहले ममता को झटका, नाराज विधायक मिहिर गोस्वामी BJP ज्वाइन करने के लिए दिल्ली हुए रवाना

विधानसभा चुनाव से पहले ममता को झटका, नाराज विधायक मिहिर गोस्वामी BJP ज्वाइन करने के लिए दिल्ली हुए रवाना

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को शुक्रवार को एक के बाद एक दो झटके लगे. ममता के बाद पार्टी में नंबर दो के नेता माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने परिवहन मंत्रालय के साथ-साथ सभी सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया. 

Text Size:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के विधायक मिहिर गोस्वामी शुक्रवार को भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक के साथ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गोस्वामी ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की थी.

वहीं दूसरी तरफ ममता के बाद तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो के नेता माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने परिवहन मंत्रालय के साथ-साथ सभी सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया. इस तरह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को शुक्रवार को एक के बाद एक दो झटके लगे.

गोस्वामी को शुक्रवार सुबह प्रमाणिक के साथ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक, गोस्वामी शाम में भगवा खेमे में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने कहा है कि मिहीर दा के भाजपा में शामिल होने के निर्णय पर हम उनका धन्वाद करते हैं.सौमित्र ने यह भी कहा कि हमें आशा है कि कुछ घंटों में ही वह भाजपा में शामिल हो जाएंगे.

तृणमूल कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. गोस्वामी से भी संपर्क नहीं हो पाया.

तृणमूल कांग्रेस के नेता रवींद्रनाथ घोष ने दो दिन पहले गोस्वामी से मुलाकात की थी. गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी में उनके लिए बने रहना अब कठिन होगा क्योंकि वह और ‘‘अपमान’’ नहीं चाहते हैं.

कूचबिहार दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस के विधायक गोस्वामी ने अक्टूबर में प्रमाणिक से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी. गोस्वामी ने कई मौकों पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ाव के कारण ‘अपमान’ झेलने के बावजूद वह पार्टी में बने रहे.

गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर बांग्ला में एक पोस्ट में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस से 22 साल के जुड़ाव के बाद पार्टी में अब बने रहना मेरे लिए कठिन हो गया है.’ तृणमूल कांग्रेस ने उनको मनाने के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी प्रयास किए.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments