scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीतिकोलकाता रेप-मर्डर मामले में BJP पर बरसीं ममता, कहा- बंगाल को बदनाम करने की हो रही कोशिश

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में BJP पर बरसीं ममता, कहा- बंगाल को बदनाम करने की हो रही कोशिश

बंगाल की मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य सचिवालय तक भाजपा समर्थित मार्च पर की गई पुलिस कार्रवाई का बचाव किया और कहा कि बलात्कारी को उचित सजा मिलेगी.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ की निंदा की और इसे बंगाल को “बदनाम” करने का प्रयास बताया.

ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला तब किया जब भाजपा ने ‘नबन्ना अभिजन’ हिंसा के बाद 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ विरोध प्रदर्शन किया. ममता बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी सरकार आर जी कर अस्पताल और कॉलेज की घटना के पीड़ितों के लिए न्याय चाहती है.

ममता बनर्जी ने कहा, “हमने इस दिन को आर जी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम न्याय चाहते हैं लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है. वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने ‘बंद’ की आलोचना की और नबन्ना अभिजन रैली के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया.

“हम इस बंद का समर्थन नहीं करते हैं. भाजपा ने कभी भी यूपी, एमपी और मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग नहीं की. हमने कल (नबन्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि बलात्कारियों को उचित सजा मिलेगी.

उन्होंने कहा, “इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी.”

उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार बलात्कारियों के लिए सजा सुनिश्चित करने के लिए अगले 10 दिनों में एक विधेयक पेश करेगी.

उन्होंने कहा, “अगले सप्ताह, हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे. हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर वह विधेयक पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर बैठेंगे. यह विधेयक पारित होना चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते.”

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा के 12 घंटे के “बंगाल बंद” का विरोध किया.

बनर्जी ने कहा, “हम भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ का विरोध करते हैं. हम भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ का विरोध करते हैं.”

अभिषेक बनर्जी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए कानून बनाने की भी मांग की.

उन्होंने कहा, “अगर केंद्र सरकार अगले 3-4 महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित समयबद्ध कानून पारित नहीं करती है, तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगी.”

कोलकाता पुलिस द्वारा ‘नबन्ना अभियान’ रैली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज, पानी की बौछारों और आंसू गैस का इस्तेमाल करने के बाद भाजपा ने ’12 घंटे बंगाल बंद’ का आह्वान किया है.

(एएनआई इनपुट के साथ)

share & View comments