scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमराजनीतिममता तुष्टिकरण और आतंक की राजनीति करती हैं : कैलाश विजयवर्गीय

ममता तुष्टिकरण और आतंक की राजनीति करती हैं : कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय के नेतृत्व में एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संदेशखली क्षेत्र का दौरा किया, जहां तीन महीने पहले दो भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था.

Text Size:

उत्तर 24 परगना/पश्चिम बंगाल : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को यह आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘तुष्टिकरण’ और ‘आतंक’ की राजनीति करती हैं.

विजयवर्गीय के नेतृत्व में एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संदेशखली क्षेत्र का दौरा किया, जहां तीन महीने पहले दो भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘तीन महीने पहले भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप मंडल और सुकांतो मंडल पर लगभग 400 लोगों ने हमला किया था. हमलावर तस्करों के आदमी थे. नब्बे दिन बीत चुके हैं और पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.

विजयवर्गीय ने कहा, ‘यह सब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आतंक और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण हो रहा है.’

इससे पहले जून में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 12 घंटे के लिए बंद बुलाया गया था. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शनों किया गया था.

share & View comments