scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'दमनकारी' BJP के खिलाफ एकजुट होने के लिए ममता ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

‘दमनकारी’ BJP के खिलाफ एकजुट होने के लिए ममता ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

ममता कहा, ‘मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा वाले शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्‌ठी लिखा. जिसमे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘सभी प्रगतिशील ताकतों के एक साथ आने और केन्द्र के दमनकारी शासन से लड़ने की जरूरत है.’

ममता ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा के लिए एक बैठक करने की अपील की है. ताकि ‘ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है.’

बनर्जी ने 27 मार्च को लिखे चिट्‌ठी में कहा, ‘मैं आपको सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर किए जा रहे सीधे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके.

ममता ने आगे लिखा, ‘केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वे इसका इस्तेमाल कर राजनीतिक बदले ले रही है. हमें बीजेपी के इस कदम का विरोध करना चाहिए. ममता ने कहा कि ये सभी केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी शासित राज्यों में कुछ नहीं करती. वहीं चुनाव आने के साथ ही इन्हें विपक्ष के खिलाफ काम पर लगा दिया जाता है.’

इस पत्र को मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया.


यह भी पढ़े: चंडीगढ़ प्रशासनिक सेवा के नियमों में बदलाव को लेकर BJP और AAP फिर आमने-सामने


share & View comments