नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता को लेकर सीबीआई के सामने पेश होने का समन दिए जाने के बाद उन्हें कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं का समर्थन मिला है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम केजरीवाल से बात की है. वहीं नीतीश कुमार ने केजरीवाल के काम की तारीफ की है और इसे जानबूझकर की गई कार्यवाही बाताया है.
सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
Congress President Mallikarjun Kharge spoke with Delhi CM Arvind Kejriwal yesterday after he was summoned by CBI in Delhi excise policy case: Sources
(file photos) pic.twitter.com/T3YE6V1znq
— ANI (@ANI) April 15, 2023
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में समन के बाद उनसे बात की थी.
वहीं केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘यह सब तो आप जानते ही हैं कि क्या-क्या काम लोगों खिलाफ हो रहा है.’
उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोगों ने अपने-अपने इलाके के लिए काफी अच्छा काम किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने केजरीवाल के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कितनी प्रगति की है. उनकी कितनी इज्जत है. और बाकी क्या होता है, उस पर हम क्या बोलें. वो तो अपने समय पर जवाब दे ही देंगे.
उन्होंने कहा कि, ‘लेकिन बात यह है कि सब लोग एकजुट हो रहे हैं, होने की संभावना है. और एकजुट होकर बहुत अच्छे ढंग से काम होगा और यह देश के हित में है.’
केजरीवाल ने जांच एजेंसी पर लगाया आरोप
वहीं दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में रविवार को पूछताछ के लिए पेश होने के समन को लेकर राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल कहा, ‘केंद्रीय एजेंसियां आबकारी नीति के जांच मामले में हमारे खिलाफ कोर्ट में झूठ बोल रही हैं. गिरफ्तार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, हमें फंसाने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है.’
मामले सिसोदिया को हुई है जेल
पूर्व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी हैं, जो कि एक्साइज पॉलिसी नीति मामले में अनियमितता को लेकर जेल में हैं.
ईडी और सीबीआई दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को बनाने और लागू करने में अनियमितता को लेकर जांच कर रही हैं.
सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया. इसके बाद मार्च 9 को, दिल्ली की तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था.
ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया था कि एक्साइज पॉलिसी को संशोधित करने के दौरान लाइंसेसधारकों के लाभ के दबाव में अनियमितताएं की गई थीं, लाइसेंस फीस माफ कर दी गई या घटा दी गई और एल-1 लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना आगे बढ़ाया गया. जांच एजेंसियों ने कहा कि लाभार्थियों ने आरोपी अधिकारियों को ‘अनुचित’ लाभ पहुंचाया और पता न लग पाए इसके लिए अपनी खाते की किताबों में गलत एंट्रीज कीं.’
यह भी पढ़ें : बिना एक नेता और साझी विचारधारा के विपक्षी एकता जादू की पुड़िया बेचने जैसी है