scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे आज लेंगे शपथ, एनसीपी का होगा उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे आज लेंगे शपथ, एनसीपी का होगा उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महाराष्ट्र विकास आघाडी के नेता उद्धव महाराष्ट्र के आज औपचारिक तौर पर सीएम बन जाएंगे.

Text Size:

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार रात बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा.

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद पटेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को उप विधानसभाध्यक्ष का पद मिलेगा.

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा.

सोनिया, ममता, केजरीवाल और स्टालिन को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रित किया गया

महाराष्ट्र में शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और द्रमुक नेता एम के स्टालिन को आमंत्रित किया गया है.

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महाराष्ट्र विकास आघाडी के नेता उद्धव बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे ने यहां कहा, ‘हमने शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.’

कांग्रेस नेता विजय वदेत्तिवार ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा ममता बनर्जी, केजरीवाल और स्टालिन को भी आमंत्रित किया गया है.

शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा कि पार्टी ने कद्दावर राजनीतिक नेताओं के अलावा आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवार के सदस्यों समेत लगभग 400 किसानों आमंत्रित किया है.

शपथ मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम छह बजकर 40 मिनट पर ली जाएगी.

share & View comments