scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी भाजपा, पाटिल ने कहा - अगर शिवसेना बनाए तो हमारी शुभकामनाएं

महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी भाजपा, पाटिल ने कहा – अगर शिवसेना बनाए तो हमारी शुभकामनाएं

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'राज्य की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है. अगर शिवसेना इसका असम्मान करते हुए कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है.'

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार नहीं बनाएगी. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ये जानकारी उन्हें दी.

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य में हम सरकार नहीं बना रहे हैं. उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘राज्य की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है. अगर शिवसेना इसका असम्मान करते हुए कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है.’

 

महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस के घर में भाजपा कोर कमिटी की बैठक हुई थी.

भाजपा नेता सुधीर मुगंटीवार ने कहा था कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के नाते राज्पाल ने हमें सरकार बनाने का न्यौता दिया है. अपनी इस बैठक में हम राज्यपाल के न्यौते पर फैसला लेंगे.

राज्यपाल कोश्यारी ने नयी विधानसभा में अकेली सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से शनिवार शाम में कहा था कि वह सरकार बनाने के लिए ‘इच्छा और क्षमता बतायें.’

शुक्रवार को फडणवीस द्वारा इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा था. दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर हुई चर्चा को लेकर खींचतान जारी है.

फडणवीस का जहां दावा है कि भाजपा ने कभी भी अपने सहयोगी दल को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था, वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी पदों को बराबर साझा करने का भरोसा दिया गया था और भाजपा को उन्हें झूठा साबित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

शिवसेना ने 56 विधायकों में से अधिकतर को उपनगरीय मलाड स्थित एक होटल भेज दिया है. शिवसेना ने ऐसा उन्हें कथित खरीद फरोख्त से बचाने के लिए किया है.

इसके अलावा महाराष्ट्र से कांग्रेस के सभी 44 विधायक पार्टी के शासन वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिजॉर्ट में हैं.

कांग्रेस और उसकी सहयोगी रांकापा दोनों ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल को भाजपा से सरकार बनाने की अपनी इच्छा बताने के लिए बहुत पहले कहना चाहिए था.

राकांपा ने यह भी कहा कि यदि सदन में शक्ति परीक्षण हुआ तो वह भाजपा के खिलाफ मतदान करेगी.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यदि शिवसेना ने भी भाजपा के खिलाफ वोट किया तो वह एक विकल्प के बारे में सोच सकती है.

वहीं संजय निरूपम ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के सरकार बनाने पर कहा कि राज्य में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनना एक महज कल्पना है. अगर हम चाहते हैं कि ये कल्पना पूरा हो ये शिवसेना के बिना पूरा नहीं हो सकता. अगर हम शिवसेना से समर्थन लेते हैं तो वो कांग्रेस के लिए हानिकारक होगा.

बता दें कि भाजपा ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीती थीं जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.

13वीं विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया.

share & View comments