scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमराजनीतिNCP में दो फाड़ करने के बाद, अब नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे अजित पवार

NCP में दो फाड़ करने के बाद, अब नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे अजित पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार समूह के नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को एक संयुक्त सम्मेलन में घोषणा की कि लोकसभा सांसद सुनील तटकरे को महाराष्ट्र में पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के कुछ दिनों बाद, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मंगलवार को मुंबई में मंत्रालय के पास एक नए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. अजित पवार ने दावा किया था कि पूरी एनसीपी उनके पक्ष में है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार समूह के नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को एक संयुक्त सम्मेलन में घोषणा की कि लोकसभा सांसद सुनील तटकरे को महाराष्ट्र में पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एक संयुक्त सम्मेलन के दौरान, एनसीपी नेता पटेल ने घोषणा की, “हम जयंत पाटिल को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर रहे हैं और उनके स्थान पर, मैं सुनील तटकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर रहा हूं. सुनील तटकरे के पास संगठनात्मक परिवर्तन करने का अधिकार होगा.”

पटेल ने आगे कहा, “अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है.”

मीडिया से बात करते हुए सुनील तटकरे ने कहा कि, “मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और जिला परिषद नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है.”

आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को मुंबई में एक बैठक बुलाई है जिसमें सभी सांसदों और विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. अजित पवार ने भी उसी दिन एक अन्य स्थान पर बैठक बुलाई है और उन्होंने सभी विधायकों और एमएलसी समेत सभी एनसीपी नेताओं को भी बुलाया है. दिलचस्प बात ये है कि अजित पवार और उनके समर्थक विधायक क्या करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘NCP महाराष्ट्र की BSP है’- 2024 से पहले अजित पवार के पाला बदलने से BJP को क्या फायदा मिलेगा


share & View comments