scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिमोदी ने कहा- नोटबंदी से हो रहा विकास, राहुल बोले- मप्र में बेरोजगारी दोगुनी हुई

मोदी ने कहा- नोटबंदी से हो रहा विकास, राहुल बोले- मप्र में बेरोजगारी दोगुनी हुई

प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर कहा कि चार पीढ़ी से छुपाकर रखी गई कमाई निकलकर बैंकों तक आ गई है और उसी से देश में विकास कार्य हो रहे हैं.

Text Size:

शहडोल/सागर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों मध्य प्रदेश पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि नोटबंदी से आए पैसे से देश का विकास हो रहा है. वहीं राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में पिछले दो सालों में बेरोजगारी की दर दोगुनी हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नोटबंदी को लेकर सफाई दी है और उन्होंने कहा है कि चार पीढ़ी से छुपाकर रखी गई कमाई निकलकर बैंकों तक आई है, और उसी से देश में विकास कार्य हो रहे हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार को शहडोल जिले पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी से हुए फायदे गिनाए.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए 30 से ज़्यादा सीटों पर बागी बने मुसीबत


उन्होंने कहा, ‘देश हो या मध्य प्रदेश हर तरफ सड़कें बन रही हैं, शौचालय बन रहे हैं, आईआईटी, आईआईएम और एम्स खुल रहे हैं, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इतने कम समय में इतना पैसा लाया कहां से. यह पैसा उन लोगों का है, जिन्होंने चार पीढ़ियों से बिस्तर के नीचे, अलमारी में छुपा कर रखा था, नोटबंदी से वह रकम बैंकों में आ गई. यह पैसा आपका (जनता) है.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर आम आदमी को हुई परेशानी और उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने चार पीढ़ियों तक रकम कमा कर रखी थी, आज वही लोग आंसू बहा रहे हैं. यहां मौजूद लोगों में किसी को अब परेशानी हो रही हो तो बताएं, पहले परेशानी होगी यह तो मैंने (मोदी) सार्वजनिक तौर पर भी कहा था.’


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से विकास का मुद्दा गायब क्यों है?


उन्होंने आगे कहा, ‘नोटबंदी से अकेली कांग्रेस रो रही है, एक परिवार रो रहा है, क्योंकि उनका चार पीढ़ियों का जमा किया गया चला गया. इसलिए उनके आंसू नहीं सूख रहे. अगर जवान बेटा मर जाता है तो बूढ़ा बाप साल भर में संभल जाता है, मगर इनका (गांधी परिवार व कांग्रेस) कितना लुट गया होगा, जो दो-तीन साल बाद भी अभी संभल नहीं पा रहे हैं.’

मोदी ने प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, ‘आजादी की 75वीं सालगिरह पर वर्ष 2022 में एक भी परिवार बिना घर के नहीं रहेगा. चार पीढ़ियों ने मिलकर जितना विकास किया, उतना भाजपा की सरकार ने चार साल में कर दिया है.’

‘मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 75 लाख’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों पर बेरोजगारी रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीते दो सालों में बेरोजगारी दोगुनी हुई है और बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 75 लाख हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे राहुल ने शुक्रवार को सागर जिले के देवरी में जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे की याद दिलाई.

गांधी ने कहा, ‘चीन जहां 24 घंटों में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है, वहीं मोदी सरकार इतनी ही अवधि में मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया सहित तमाम योजनाओं के बावजूद देश में 450 लोगों को ही रोजगार दे पाती है.’


यह भी पढ़ें: क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेसी ही कर रहे हैं कांग्रेस का बंटाधार?


राहुल ने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, ‘भाजपा शासित किसी भी राज्य के युवा से पूछो तो हाथ हिलाकर कहते हैं कि वे कुछ नहीं करते. यहां बेरोजगार युवाओं की संख्या 75 लाख हो गई है. यहां दो साल में बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो गई है, 2000 फीसदी युवाओं की आत्महत्या बढ़ी, मगर यहां के मुख्यमंत्री घोषणाएं करते रहते हैं, रोजगार का ब्यौरा नहीं देते. यही हाल प्रधानमंत्री मोदी का है.’

राहुल गांधी ने देवरी की सभा में पहुंचे युवाओं से सवाल किया कि आप में से किसे रोजगार मिला है 15 सालों में? भीड़ से जब एक भी हाथ नहीं उठा तो राहुल ने कहा, ‘यहां बीते 15 सालों से यह हाल है. शिवराज सिंह चौहान ने बीते 15 सालों में एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं दिया. कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. साथ ही दो लाख संविदाकर्मियों के संबंध में निर्णय होगा. ये ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें कम पैसा तो मिलता ही है, साथ में भविष्य असुरक्षित है.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

share & View comments