scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिमध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की 20 सीटों पर बढ़त, गुजरात की सभी 8 सीटों पर भी BJP आगे

मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की 20 सीटों पर बढ़त, गुजरात की सभी 8 सीटों पर भी BJP आगे

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि भाजपा सभी 8 सीटें जीतने वाली है. उन्होंने कहा, 'ये आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ट्रेलर है.'

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हो रही वोटों की गिनती में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर, कांग्रेस 07 सीटों पर तथा बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के 1:24 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा को बढ़त मिली हुई है.

गुजरात के 8 विधानसभा सीटों में सभी पर भाजपा की बढ़त बनी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि भाजपा सभी 8 सीटें जीतने वाली है. उन्होंने कहा, ‘ये आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ट्रेलर है.’

बता दें कि 11 राज्यों की कुल 58 सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

मध्य प्रदेश के तीन मंत्री एदल सिंह कंषाना (सुमावली), गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) और ओपीएस भदौरिया (मेहगांव) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.

पार्टी को मिलती बढ़त को देखकर भोपाल स्थित भोजपा दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिठाइयां खाईं.

मुरैना से बसपा के उम्मीदवार राम प्रकाश राजौरिया 3,029 मतों से आगे हैं.

अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा के उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुमावली, दिमनी, अंबाह, गोहद, करैरा और ब्यावरा विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार के 12 मंत्री सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. कोविड-19 महामारी के भय के बावजूद तीन नंवबर को हुए मतदान में कुल 70.27 फीसदी मतदान हुआ था.

राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा की अभी 107 सीटें और कांग्रेस की 87 सीटें हैं.

अन्य उपचुनावों की स्थिति

मणिपुर में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. भाजपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है वहीं दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार की बढ़त है.

छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट और हरियाणा की एक सीट पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

झारखंड की दो सीटों में एक पर भाजपा और एक पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं कर्नाटक की दोनों सीटों पर भाजपा की बढ़त जारी है.

उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे चुनावों में से भाजपा 6 सीटें और स्वतंत्र उम्मीदवार एक सीट पर आगे चल रही है.

तेलांगाना की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा आगे चल रही है.


यह भी पढ़ें: 11 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनावों के नतीजे आज, ज्यादातर सीटों पर BJP आगे


 

share & View comments