scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिएमपी: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बेटियों पर विवादित ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी, एनसीपीआर ने भेजा था नोटिस

एमपी: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बेटियों पर विवादित ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी, एनसीपीआर ने भेजा था नोटिस

बाद के ट्वीट में उन्होंने बेटियों को देवीतुल्य लिखा है और कहा है कि मेरे ट्वीट का इस्तेमाल बीजेपी अपनी कमजोरियां छिपाने के लिए कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि 'विकास' का पूरे देश को इंतजार है.

Text Size:

नई दिल्ली: इंदौर से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बेटियों पर किए गए ट्वीट पर बवााल मचने के बाद इसे डिलीट कर माफी मांग ली है. बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीआर) ने उन्हें आपत्तिजनक ट्वीट बताकर गुरुवार को नोटिस भेजा था. उनसे राष्ट्र के बच्चों से माफी मांगने और तीन दिन में इसे वापस लेने को कहा था.

बाद के ट्वीट में उन्होंने बेटियों को देवीतुल्य लिखा है और कहा है कि मेरे ट्वीट का इस्तेमाल बीजेपी अपनी कमजोरियां छिपाने के लिए कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि ‘विकास’ का पूरे देश को इंतजार है.

24 जून को किए गए इस ट्वीट में जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘पुत्र के चक्कर में पांच बेटियां- नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी पैदा हो गईं लेकिन अभी तक विकास नहीं पैदा हुआ.’

नोटिस में कहा गया है कि यह ट्वीट न केवल भारत में लड़कियों के बजाय लड़कों को प्राथमिकता देने वाली बुराई के समर्थन में है बल्कि सामान्य तौर पर लड़कियों के लेकर इनके माइंडसेट और नजरिये को भी सामने लाता है.

नोटिस में लिखा है कि एक नेता का किसी पर नैतिकता का उल्लंघन कर राजनीतिक निशाना साधना गलत है और इससे समाज को होने वाले बड़े स्तर पर क्षति नजरअंदाज कर देना अनुचित है. इसमें कहा गया है यह ट्वीट बच्चियों और लैंगिक समानता के लिए सदियों से किए गए संघर्ष को व्यर्थ बनाने वाला है.

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को संविधान के हवाले से भी उनकी जिम्मेदारी को ध्यान दिलाई गई. पत्र में लिखा है कि संविधान के आर्टिकल 15ए के अनुसार हर नागरिक की ड्यूटी है कि वह समाज में वैज्ञानिकता, मानवता, खोज और बदलाव को बढ़ावा दें. एक सार्वजनिक प्रतिनिधित्व, चर्चित सार्वजनिक चेहरा होने के नाते आपको ढेर सारे लोग फॉलो करते हैं और तवज्जो देते हैं लिहाजा ट्वीट में इस तरह की बात करना आपके लिए असैद्धांतिक था.

आयोग ने आखिर में ट्वीट को लेकर देश के बच्चों से माफी मांगने और इसे वापस लेने को कहा है.

वहीं बीजेपी ने इस विवादित ट्वीट को महिलाओं के खिलाफ बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से जीतू के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रानी दुर्गावती के बहाने बेटियों के अपमान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को निकृष्टतम करार दिया है.

share & View comments