scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमराजनीतिBJP की तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान, MP में हमारी बनेगी सरकार : CM शिवराज

BJP की तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान, MP में हमारी बनेगी सरकार : CM शिवराज

सीएम चौहान ने कहा- कांग्रेस कह रही थी 6 महीने पहले प्रत्याशी घोषित करेंगे, भाजपा ने पहले प्रत्याशी घोषित कर बाजी जीत ली. 2024 में पूरी 29 सीटें जीतेंगे.

Text Size:

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मैदान में है. युद्ध स्तर पर हमारी तैयारियां चल रही हैं. ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ढिंढोरा पीट रही थी कि वह एक साल पहले उम्मीदवार घोषित कर देंगे, 6 महीने पहले उम्मीदवार घोषित कर देंगे, लेकिन ​कुछ नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने उम्मीदवार घोषित भी कर दिए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे सेनापति अब मैदान में है. प्रदेश में विकास पर्व चल रहा है. जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. अलग-अलग गरीब कल्याण और जन कल्याण के कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं. अभी 22 तारीख को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ होने वाला है. लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं हम लोग पहले से ही चला रहे हैं. युद्ध स्तर पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मैदान में है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान है. अभी 20 तारीख को फिर से हमारे नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं. वह सबका रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. हमने जो काम किया है उनके बारे में बताएंगे. हमारे विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक फिर ग्वालियर में 20 तारीख को होने वाली है. विधानसभा के सम्मेलन चल रहे हैं, जन दर्शन चल रहे हैं, अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं.

हम लोग विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में है. कांग्रेस बौखला गई है इसलिए उल जलूल आरोपों पर उतर आई है, लेकिन जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है वह अद्भुत और अभूतपूर्व है. जन दर्शन में भीड़ उमड़ रही है. हमारी कई यात्राएं भी प्रारंभ होने वाली हैं. इसी को देखकर कांग्रेस परेशान है. भारतीय जनता पार्टी फिर से भारी बहुमत से 2023 का विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाने वाली है. 2024 में लोकसभा की 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.


यह भी पढ़ें : ‘चुनावों से कोई संबंध नहीं’, RSS से जुड़े किसान संगठन BKS का 1 करोड़ ग्रामीणों तक पहुंचने का लक्ष्य


 

share & View comments