scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिसीएम कमलनाथ ने खरीद-फरोख्त पर कांग्रेसी विधायकों से कहा, फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लो

सीएम कमलनाथ ने खरीद-फरोख्त पर कांग्रेसी विधायकों से कहा, फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लो

मध्य प्रदेश की राजनीतिक के गलियारों में इन दिनों भाजपा के ऑपरेशन लोटस की चर्चा जोरों पर है. विरोधियों का कहना है कि यह ऑपरेशन मध्य प्रदेश में सफल नहीं हो पाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को सही ठहराया है. सीएम ने कहा कि विधायक ही बता रहे हैं कि उन्हें इतना पैसा दिया जा रहा है. वह तो अपने विधायकों से कह रहे हैं कि फोकट का पैसा मिल रहा है इसलिए ले लेना. इधर, राज्य की भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आरोपों को खारिज कर दिया. उन पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.

यह कहा था दिग्विजय सिंह ने

प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश भाजपा पर कांग्रेस के विधायकों को खरीदने और सरकार को गिराने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. उनका दावा था कि ये कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपए तक का ऑफर दे रहे हैं.

पूर्व सीएम ने यह भी दावा किया था कि ‘मैं बिना तथ्यों के कोई भी आरोप नहीं लगाता हूं.’ पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व सीएम शिवराज के बीच सहमति बन गई है. एक मुख्यमंत्री और दूसरा उपमुख्यमंत्री के सपने देख रहा है. दोनों नेता खुलेआम ऑफर दे रहे हैं कि ​5 करोड़ अभी ले लो दूसरी किश्त राज्यसभा चुनाव में और तीसरी सरकार गिराने के बाद दी जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा था कि इसी तरह की कोशिशें 2018 में भी हुई थीं लेकिन उस समय कांग्रेस विधायकों ने उनके विचारों को खारिज कर दिया था.

इन आरोपों पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा है कि ये उनकी (दिग्विजय सिंह) पुरानी आदत है. उनके दिमाग में हमेशा फितूर ही चलता रहता है. झूठ बोलकर सनसनी फैलाना उनकी पुरानी आदत है. सीएम कमलनाथ पर दबाव बनाकर अपना महत्व जताना चाहते होंगे इसलिए सिंह ने ऐसा बयान दिया होगा.

वहीं मंगलवार सुबह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह बसपा विधायक को अपने प्लेन से दिल्ली लेकर गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी के विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है. इस पर शिवराज जी कुछ कहेंगे.

कांग्रेस के पास 115 और भाजपा के पास 107

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. 2 विधायकों के निधन होने से वर्तमान में 228 सदस्य हैं. कांग्रेस के पास 115 विधायक हैं. वहीं 3 निर्दलीय विधायक, 2 बीएसपी और 1 एसपी विधायक का भी समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिला हुआ है. वहीं बीजेपी के पास 107 विधायक हैं.

जिसमें फिलहाल भाजपा के पास दो और एक कांग्रेस के पास है. राज्यसभा में एक सीट के लिए 58 वोट की ज़रूरत है. भाजपा और कांग्रेस एक एक सीट आसानी से जीत सकते हैं. वहीं तीसरी सीट के लिए निर्दलीय की भूमिका अहम हो रही है.

मध्य प्रदेश की राजनीति के गलियारों में इन दिनों भाजपा के ऑपरेशन लोटस की चर्चा जोरों पर है. विरोधियों का कहना है कि यह ऑपरेशन मध्य प्रदेश में सफल नहीं हो पाएगा. वहीं राज्य के सीएम कमलनाथ अपनी सरकार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

share & View comments