नई दिल्ली: आज जहाजपुर में एक अलग ही नजारा दिखाई दिया. मुख्यमंत्री से मिलने एक बुजुर्ग महिला आई, जिसका नाम जमुना बाई था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमुना बाई को देखा और उनके चरण स्पर्श कर उन्हें गले से लगा लिया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे थे तो जमुना भाई ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और चुनाव लड़ने के लिए दो रुपए भी दिए थे.
आज मुख्यमंत्री चौहान ने जमुना बाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जमुना बाई ने मुख्यमंत्री को भरपूर आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया कि जब वह 1990 में बुधनी से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब जमुना बाई ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया था. इसके साथ ही उन्हें 2 रुपये की राशि देकर कहा था कि तुम चुनाव लड़ो और खूब आगे बढ़ो.
चौहान ने कहा कि जमुना अम्मा का वात्सल्य मेरे ऊपर हमेशा रहा. जब पहली बार चुनाव लड़ रहा था, तब भी उन्होंने अपने प्रेम की झोली खोल दी और आज भी वो झोली प्रेम से भरी हुई है.
उन्होंने कहा, “मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता से मुझे हमेशा एक परिवार के सदस्य की तरह प्यार मिला और इस प्यार का कर्ज मरते दम तक उनकी सेवा करके चुकाता रहूंगा.”
आज जो भी हूं, इसी प्यार और अशीर्वाद की वजह से हूं…
जमुना अम्मा का वात्सल्य मेरे ऊपर हमेशा रहा; जब पहली बार चुनाव लड़ रहा था, तब भी उन्होंने अपने प्रेम की झोली खोल दी और आज भी वो झोली प्रेम से भरी हुई है।
मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता से… pic.twitter.com/ssPV1a9f2C
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 8, 2023
मुख्यमंत्री के इस तरह जमुना बाई को गले लगा कर उनसे आशीर्वाद लेने को लेकर वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गईं. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों से कहा कि वे बुधनी वालों के लिए मुख्यमंत्री नहीं, भैया और मामा हैं. जहाजपुर वालों के आग्रह पर वे आज उनके बीच पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: ‘PM देश में लागू कराए हमारी योजनाएं’, CM गहलोत बोले- 5 साल में राज्य की GDP 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ी