scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमराजनीतिMP के BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की निंदा की, राहुल के 'मोहब्बत की दुकान' का उड़ाया मजाक

MP के BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की निंदा की, राहुल के ‘मोहब्बत की दुकान’ का उड़ाया मजाक

मिश्रा ने कहा कि जब राहुल मध्य प्रदेश आए तो उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच नफरत देखी. राजस्थान पहुंचने पर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नफरत देखी.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष के नेता गोविंद सिंह को इसके बजाय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए था, जिनके नेतृत्व में 38 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और अध्यक्ष पद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई. किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और प्रत्येक बेटी को 51 हजार रुपये देने के झूठे वादे पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना चाहिए था. लेकिन इसे हमारी सरकार के खिलाफ लाया है, मिश्रा ने कहा.

उन्होंने कहा, ‘सरकार हर प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है. हम हर बात का जवाब देने के लिए तैयार हैं. यह अनुरोध है कि वे इसे सुनें, और वहां से भागें नहीं. यदि उन्होंने कोई प्रश्न उठाया है, तो उन्हें अवश्य सुनना चाहिए और जवाब भी दें.’

मिश्रा ने राहुल गांधी के ‘नफरत बाजार में मोहब्बत की दुकान’ (नफरत के बाजार में प्यार की दुकान) वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

मिश्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी का नफरत को लेकर अनुभव बहुत खराब रहा है.’

मिश्रा ने कहा: ‘जब वह (राहुल) मध्य प्रदेश आए तो उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच नफरत देखी. राजस्थान पहुंचने पर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नफरत देखी.’

मंत्री ने कहा, ‘गहलोत, नाथ और सिंह बहुत अनुभवी नेता हैं, दुकान तो दूर है, वे आपको (राहुल गांधी को) गुमास्ता (दुकान खोलने का लाइसेंस) भी नहीं लेने देंगे.’


यह भी पढ़ें: सीमावर्ती क्षेत्रों में मराठी को बढ़ावा- कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद के बीच शिंदे सरकार ने शुरू की नई योजना


 

share & View comments