scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस के पास मुद्दे नहीं, इसलिए मां को गाली दे रहे: मोदी

कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं, इसलिए मां को गाली दे रहे: मोदी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह चुनाव है, कांग्रेस जो कर रही है वह शोभा नहीं देता.'

Text Size:

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न तो मुद्दे हैं और न ही मुकाबले की ताकत है, इसीलिए मां को गाली दे रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के छतरपुर में शनिवार को जनसभा संबोधित करते हुए कहा, ‘यह चुनाव है, कांग्रेस जो कर रही है वह शोभा नहीं देता, जो मां राजनीति का ‘र’ न जानती हो, उसे राजनीति में घसीटा जा रहा है. कांग्रेस के लेाग समझते हैं कि मोदी की मां को गाली देने से जमानत बच जाएगी. इसके अलावा शिवराज को भी न जाने क्या-क्या गालियां देते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मुद्दे नहीं होते हैं, कुसंस्कार भरे पड़े होते हैं,अहंकार आ जाता है तब कहीं जाकर मां को गाली देने की हिम्मत आ पाती है. जब उनके पास मुद्दे नहीं है, मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है तो वे अब मोदी की मां को गाली दे रहे हैं.’

मोदी ने महिलाओं से कहा, ‘जो लोग मां को गाली दे रहे है, ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है. माता-बहनों को ऐसे लोगों को चुनाव के जरिए बता देना चाहिए कि इस भाषा को वह पसंद नहीं करती हैं.’

मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ‘नामदार का काम गाली देना है, हम तो कामदार हैं. अगर नामदार की चाय भी ठंडी हो जाए तो वह कामदार को गाली देता है. चुनाव लड़ना है तो मुद्दों पर लड़े, शिवराज को राज्य के लोग मामा कहते हैं, जो कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आता.’

मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस ने हमेशा समाज, जाति के आधार पर बांटने की राजनीति की है, वह अब भी ऐसा ही कर रही है. वोट पाने के लिए वह समाज को बांटने में लगी है.

आगामी विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस सत्ता पाने के लिए प्रयास नहीं कर रही है बल्कि जमानत बचाने का संघर्ष कर रही है.’

मोदी ने कहा, ‘भाजपा की सरकार आने के बाद बुंदेलखंड के हालात बदलने का काम किया गया है. यहां सिंचाई की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है. यह सब शिवराज सरकार के नेतृत्व में किए गए काम से संभव हुआ है. इस इलाके की पानी की समस्या को दूर करने के लिए शिवराज ने तालाबों को कब्जों से मुक्त कराया है.’

share & View comments