scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिअमित शाह और राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर, चुनावी सरगर्मी बढ़ी

अमित शाह और राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर, चुनावी सरगर्मी बढ़ी

Text Size:

सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रहे राहुल गांधी सोमवार को दतिया जिले में पीतांबरापीठ के दर्शन करने के लिए पहुंचे और वहां पर पूजा की.

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी दोनों ही आज सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. चुनाव करीब आने के ​साथ राज्य में चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं. इसके साथ ही दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

गुजरात चुनाव के बाद से सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रहे राहुल गांधी सोमवार को दतिया जिले में पीतांबरापीठ के दर्शन करने के लिए पहुंचे और वहां पर पूजा की. उनके साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद हैं.

अमित शाह अपने दो दिसवीय दौरे के दूसरे दिन आज सतना, रीवा, जबलपुर और डिंडोरी में सभाएं संबोधित करेंगे. शाह आज कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, शाह भोपाल से विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे, वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. सतना से हेलिकॉप्टर द्वारा एसएएफ ग्राउंड रीवा जाएंगे और वहां से हेलिकॉप्टर से उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिडौरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. डिडौरी से हेलिकॉप्टर द्वारा जबलपुर पहुंचकर माल गोदाम चौक वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


यह भी पढ़ें: राहुलजी, नरम हिंदूवाद की जीत हो सकती है, पर नरम राष्ट्रवाद के साथ नहीं


दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय चुनावी दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे. वे ग्वालियर, दतिया और डबरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस की ओर से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार, राहुल सोमवार को दस बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां से हेलिकॉप्टर से दतिया पहुंचेंगे और वहां 11.30 से 12 बजे तक मां पीतांबरापीठ के दर्शन करेंगे.

राहुल दतिया स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से 2.30 बजे डबरा पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. दो दिवसीय दौरे में गांधी छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर रोड शो करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी कार्यक्रमों में राहुल गांधी के साथ रहेंगे.

कांग्रेस के पास सेनापति ही नहीं: अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अयक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस बिना सेनापति के ही मैदान में है. होशंगाबाद के गुप्ता ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “कांग्रेस राजा, महाराजा और उद्योगपति की पार्टी है, इस दल के पास सेनापति ही नहीं है, कांग्रेस बताए उस नेता का नाम जिसके नेतृत्व में वह चुनाव लड़ रही है. भाजपा के नेता का नाम तो सबको पता है.”

शाह ने देश में बसे घुसपैठियों का मसला उठाते हुए कहा कि भाजपा के लिए वोटबैंक कोई मायने नहीं रखता, उसके लिए तो देश सर्वोपरि है. कांग्रेस देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करती रही है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्य प्रदेश में आकर बताना चाहिए कि घुसपैठियों को लेकर उनका क्या नजरिया है. राज्यसभा में घुसपैठियों का मामला आने पर कांग्रेस व अन्य दलों के नेता ऐसे रो रहे थे जैसे उनकी नानी मर गई हो.


यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में गर्माई गौ-राजनीती, हर जिले में गौशाला खोलने का कांग्रेस ने किया ऐलान


भाजपा प्रमुख ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साढ़े चार साल का हिसाब मांग रहे हैं, मगर अपनी सरकारों का हिसाब नहीं दे रहे. भाजपा तो मध्य प्रदेश की जनता को अपने काम का ब्यौरा दे रही है, राहुल गांधी भी तो अपनी सरकारों का ब्यौरा दें कि मध्य प्रदेश के साथ केंद्र की यूपीए सरकार ने कितना अन्याय किया था.”

‘आप’ ने बनाई खास रणनीति

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने खास रणनीति बनाई है और इसमें दिल्ली टीम की मदद ली जाएगी. चुनाव प्रचार में दिल्ली की टीम को उतारा जाएगा. आप की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने पिछले दिनों दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी और उसमें आगामी चुनाव के प्रचार की रणनीति बनाई गई.

आप ने तय किया है कि केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा तीन स्तर पर होगा. पहले दौर में शीर्ष नेतृत्व के साथ कुछ विधायक और अन्य नेता चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाएंगे. यह कार्यक्रम जिला स्तर पर होंगे. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में विधानसभा स्तर पर विधायकों, केंद्रीय नेतृत्व और अन्य प्रदेशों के नेताओं का आगमन होगा. तीसरे चरण में प्रचार प्रसार की कमान खुद राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल संभालेंगे.

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिह 20 अक्टूबर से मतदान तक राज्य में डेरा डालेंगे. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति को विस्तार देने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर जनता से सघन संवाद भी कायम करेंगे. इसके अलावा पार्टी के 17 नेता राज्य का दौरा करेंगे.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

share & View comments