scorecardresearch
Monday, 9 December, 2024
होमराजनीतिसदन में बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर ओम बिरला ने दी चेतावनी, विपक्ष ने की निलंबन की मांग

सदन में बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर ओम बिरला ने दी चेतावनी, विपक्ष ने की निलंबन की मांग

कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा दिये गये कुछ आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’ विषय पर चर्चा के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुंवर दानिश अली के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं जिन पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

वहीं कांग्रेस ने लोकसभा में इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर धूड़ी के निलंबन की मांग की.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा नेता को भविष्य में इस तरह का व्यवहार दोहराए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

गुरुवार रात को सदन में बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक बयान दिये जाने के तत्काल बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद प्रकट किया था.


यह भी पढ़ें: ‘संसद का विशेष सत्र चुनावी मुद्दा बनाने के लिए बुलाया गया’, जयराम रमेश ने महिला आरक्षण बिल को बताया बहाना


 

share & View comments