scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिNDA के साथ होने के बावजूद बिहार चुनाव में नीतीश कुमार से अलग लड़ेगी LJP

NDA के साथ होने के बावजूद बिहार चुनाव में नीतीश कुमार से अलग लड़ेगी LJP

महागठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे के मुताबिक बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. मुकेश साहनी की विकसशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को आरजेपी अपने कोटे सीटें देगी.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवन की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट से अलग लड़ने का फ़ैसला किया है. दोनों ही पार्टियां बिहार और केंद में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) का हिस्सा हैं.

राज्य में नीतीश से अलग लड़ने के बावजूद लोजपा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ बनी रहेगी. ताज़ा जानकारी के मुताबिक पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद एलजेपी प्रमुख पासवान के बेटे चिराग पासवान ने विकिट्री का साइन दिखाया.

नीतीश से अलग होने के बावजूद लोजपा ने फ़ैसला किया है कि वो राष्ट्रीय स्तर और लोकसभा चुनाव में भाजपा के सााथ रहेगी. वहीं, राज्य स्तर पर और विधानसभा चुनाव में गठबंधन में मौजूद जनता दल (यूनाइटेड) से वैचारिक मतभेदों के कारण बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

इसी सिलसिले में लोक जनशक्ति पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘चुनाव परिणामों के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के तमाम जीते हुए विधायक प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास मार्ग के साथ रहकर भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे.’ सीटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच एनडीए से इतर महागठबंधन ने बिहार में सीटों का बंटवारा कर लिया है.
महागठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे के मुताबिक बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. मुकेश साहनी की विकसशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को आरजेपी अपने कोटे सीटें देगी.
share & View comments