scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमराजनीतिबिहार चुनाव 2025: BJP मुख्यालय से PM की हुंकार, कहा—‘कभी नहीं लौटेगी कट्टा सरकार’

बिहार चुनाव 2025: BJP मुख्यालय से PM की हुंकार, कहा—‘कभी नहीं लौटेगी कट्टा सरकार’

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतगणना जारी है और बहुमत के लिए 122 सीटों की ज़रूरत होती है और NDA ने यह आंकड़ा पार कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने शुक्रवार को 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का 122 का आंकड़ा पार कर लिया.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताज़ा नतीजों के अनुसार, राजग ने अब तक 125 सीटें जीत ली हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 64 सीटें जीतकर और 26 पर आगे रहते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने 47 सीटें जीती हैं और 37 पर बढ़त बनाए हुए है. लोजपा (राम विलास) ने 11 सीटें जीतीं और आठ पर आगे है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक सीट जीती है और तीन पर आगे है.

राजग खेमे से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य मंत्री प्रेम कुमार, महेश्वर हजारी और संजय सरावगी जैसे कई प्रमुख नेता विजेता रहे.

दूसरी ओर, विपक्षी इंडिया गठबंधन अब तक केवल 17 सीटें ही जीत सका है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 14 सीटें जीतीं और 11 पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती है और पांच पर बढ़त बनाए हुए है. भाकपा (माले) लिबरेशन ने एक सीट जीती है और एक पर आगे है. भाकपा (एम) ने भी एक सीट जीती है.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है.

बिहार में मतदान दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में हुआ था. राज्य में 67.13 प्रतिशत की रिकॉर्ड वोटिंग हुई—जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है.


BIHAR ELECTION UPDATES:


7:55 pm: मोदी ने बंगाल चुनाव अभियान का शंखनाद किया

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार ने बंगाल में बीजेपी की जीत का रास्ता बना दिया है.”

“कांग्रेस अब MMC बन गई है…मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस…कांग्रेस अब एक बोझ बन गई है. अपनी नेगेटिव पॉलिटिक्स से वह अपने साथियों को भी डुबो रही है…मैं जनता को पहले भी चेतावनी दे चुका हूं और जैसे मैंने बिहार चुनाव से पहले कहा था, जल्द ही कांग्रेस और RJD में दरार आएगी”: मोदी


7:40 pm: ‘देश के लोगों ने NDA को समर्थन दिया’

मोदी ने कहा, “देश की आर्थिक राजधानी से लेकर गांवों तक…लोगों ने NDA को समर्थन दिया है…इस चुनाव में हम जितनी सीटें जीते हैं, उतनी सीटें कांग्रेस पिछले छह चुनावों में भी नहीं जीत पाई.”


7:35 pm: ‘देश को चाहिए विकसित भारत’

“भारत के लोग सच्चे, ईमानदार और विकास की राजनीति को वोट दे रहे हैं. उन्हें ‘विकसित भारत’ चाहिए. आज की जीत उन महिलाओं की है, जिन्होंने जंगल राज में बहुत सहा…उन सैनिकों की है, जिन्होंने अपनी जान दी”: मोदी

उन्होंने कहा, “आज सिर्फ NDA की जीत नहीं, लोकतंत्र की जीत है…और उन सबकी जीत है जो लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं.”

मोदी ने कहा, “ये वही बिहार है, जो कभी माओवादियों से भरा था, जहां 3 बजे तक ही वोटिंग खत्म हो जाती थी, लेकिन इस बार बिना किसी डर के वोटिंग हुई…जंगल राज में क्या-क्या होता था, यह सब जानते हैं, लेकिन आज वही बिहार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जंगल राज में बूथ कैप्चरिंग और री-इलेक्शन आम बात थी…जंगल राज के बाद हालात सुधरे. आज उसी मिट्टी ने उन लोगों को हरा दिया जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते…”


7:27 pm: ‘बीजेपी का नया M-Y फॉर्मूला’

“बीजेपी एक नया M-Y फॉर्मूला लेकर आई है…महिला और यूथ फॉर्मूला, जिसमें हर वर्ग, हर जाति शामिल है. इसने महागठबंधन को कड़ा जवाब दिया”: मोदी


7:25 pm: ‘फिर एक बार NDA सरकार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बिहार चुनाव में बड़ी जीत पर संबोधन की शुरुआत “जय छठी मइया” के जयकारे के साथ की.

उन्होंने कहा, “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास…बिहार के लोगों ने आज सचमुच गर्दा उड़ा दिया है.”

पीएम मोदी बोले: “हम लोग जनता के सेवक हैं. मेहनत से जनता को खुश करते हैं और उनके दिल जीतते हैं. इसी वजह से आज पूरा बिहार कह रहा है— ‘फिर एक बार NDA सरकार’.”

‘जंगल राज’ पर पीएम का हमला:

उन्होंने कहा, “जब मैं चुनाव में जंगल राज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो RJD को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन कांग्रेस को बड़ी ठेस पहुंचती थी. मैं आज फिर दोहराता हूं— कट्टा सरकार अब कभी बिहार नहीं लौटेगी. बिहार के लोगों ने ‘विकसित बिहार’ के लिए वोट दिया है.”


7:10 pm: ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है: नड्डा

बीजेपी मुख्यालय से जेपी नड्डा ने कहा, विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को no entry का स्पष्ट संदेश दे दिया है.

नड्डा ने कहा, इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो, या देश की जनता हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर सभी को अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है.

उन्होंने कहा, बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं.


6:51 pm: पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं कुछ ही देर में करेंगे देश को संबोधित.


6:08 pm: जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंचे

भाजपा नेता जेडी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं.


5:35 pm: ‘ऐतिहासिक जनमत हमें बिहार की सेवा और भी समर्पण के साथ करने की प्रेरणा देता है’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने “बिहार के लोगों” और बीजेपी कार्यकर्ताओं को NDA की “भव्य और अभूतपूर्व” जीत पर बधाई दी.

उन्होंने एक्स पर लिखा: “इस चुनाव में NDA को मिली तीन-चौथाई बहुमत प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के प्रेरणादायक नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता और सुशासन व विकास की राजनीति में जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है. यह जनमत हमें बिहार की सेवा और भी अधिक समर्पण, सेवा भावना और मजबूत संकल्प के साथ करने की प्रेरणा देता है. NDA गठबंधन की यह निर्णायक जीत राज्य के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के अनुभवी नेतृत्व और उनकी प्रशासनिक विशेषज्ञता के कारण भी है.”


5:10 pm: मोदी बोले—‘सुशासन और विकास की जीत’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के अन्य सहयोगियों—चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जी—को “शानदार जीत” पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कई पोस्ट लिखे:

“सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जनकल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के परिवार जनों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने 2025 विधानसभा चुनाव में NDA को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनमत हमें लोगों की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने के लिए और सक्षम बनाएगा.”


4:55 pm: RJD की पहली जीतें, तेजस्वी अब 13,300 से ज्यादा वोटों से आगे

RJD ने बोध गया, उजियारपुर और फतुहा सीट जीतीं. पार्टी 24 सीटों पर आगे.

26 में से 30 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तेजस्वी यादव फिर से बढ़त में.


4:50 pm: BJP ने 8 सीटें जीतीं, 83 पर आगे

BJP ने नरकटियागंज, लौरिया, राजनगर, दरभंगा, बरूराज और गया टाउन सीट जीतीं.

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने गोविंदगंज सीट जीती.


4:30 pm: अमित शाह ने बिहार में एनडीए की जीत को सराहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी बिहार को लूट नहीं सकता.

उन्होंने एक्स पर लिखा, बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है.

बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है.


4:10 pm: जेडीयू की पहली जीत दर्ज, अनंत सिंह ने मोकामा जीता

जदयू ने कल्याणपुर, अलौली, हरनौत, मोकामा और बेलागंज सीटों पर जीत हासिल की है. अनंत कुमार सिंह ने आरजेडी की वीणा देवी को 28,206 वोटों के अंतर से हराया. वहीं, बीजेपी ने मधुबन और साहेबगंज सीट पर जीत दर्ज की है.


3:45 pm: लेफ्ट भी पिछड़ा, सिर्फ छह सीटों पर बढ़त

2020 विधानसभा चुनाव में मिली बढ़त खोते हुए, इस बार बिहार में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)-लिबरेशन सिर्फ 20 में से 4 सीटों पर ही आगे चल रही है.

शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग की गिनती के अनुसार, CPI(ML)-L घोसी, करकट, पालीगंज और फुलवारी सीटों पर आगे थी.

चुनाव आयोग के आंकड़ों में यह भी दिखा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) [CPI(M)]—दोनों ही सिर्फ एक-एक सीट पर आगे चल रहे थे.


यहां पढ़ें: महागठबंधन के साथ-साथ लेफ्ट भी पिछड़ रहा, बिहार में सिर्फ छह सीटों पर बढ़त


3:20 pm: लालू के बेटे सीट बचाने में जुटे

जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं, वहीं उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव 2025 विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बचाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं.

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, राघोपुर सीट पर दोपहर तक की गिनती में महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 3,230 वोटों से पीछे चल रहे थे. इस सीट पर 30 में से 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी. पूर्व विधायक और भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार यहां आगे चल रहे हैं.

2010 में इसी राघोपुर सीट से सतीश कुमार, जो उस समय जेडीयू के नेता थे, ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी (तेजस्वी की मां) को 13,006 वोटों से हराकर बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया था.


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: महुआ में तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर, LJP (RV) उम्मीदवार आगे


2:45 pm: चिराग पासवान की LJP (राम विलास) 21 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के 2:45 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) इस बार जिन 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से 21 पर आगे चल रही है.

2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था, जबकि वे बीजेपी के सहयोगी नीतीश कुमार के खिलाफ प्रचार करते हुए खुद को “मोदीजी का हनुमान” कहते थे. उस चुनाव में LJP ने जेडीयू की सीटें घटाकर 243 सदस्यीय विधानसभा में उसे 43 पर ला दिया था. हालांकि, एलजेपी को सिर्फ एक ही सीट मिली थी.

इस बार एनडीए का हिस्सा होने के चलते एलजेपी के प्रदर्शन पर खास नज़र रखी जा रही है.

एनडीए की सीट बंटवारे की बातचीत में चिराग की बातचीत करने की क्षमता साफ दिखी. बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की चर्चाओं के बाद भी वे अपनी मांगों पर अड़े रहे, और आखिरकार उनके पक्ष में समझौता हो गया. LJP (राम विलास) को कुल 29 सीटें मिलीं, जिससे वह गठबंधन में दूसरी सबसे बड़ी छोटी सहयोगी पार्टी बन गई.


2:30 pm: तेजस्वी पीछे

राघोपुर में बीजेपी के सतीश कुमार और आरजेडी के तेजस्वी यादव के बीच अंतर बढ़ गया है.

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव 4,829 वोटों से पीछे चल रहे हैं, 2:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक.


2:00 pm: दोपहर के आंकड़ों तक एनडीए आगे

NDA मौजूदा रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है और दोपहर 2 बजे तक 202 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं महागठबंधन 35 सीटों पर आगे है.


1:30 pm: बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल


1:08 pm: शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को 6 बजे बीजेपी मुख्यालय से देश को संबोधित करेंगे.


12:51 pm: खाता खोलने में जनसुराज संघर्षरत

राजनीतिक सलाहकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी शुरुआती गिनती में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में संघर्ष करती दिख रही है, जिससे निराशा के संकेत मिल रहे हैं.

जेएसपी ने बिहार की 243 में से 238 सीटों पर चुनाव लड़ा. पीके ने हमेशा दावा किया था कि उनकी पार्टी या तो ‘अर्श’ पर होगी या ‘फर्श’ पर — यानी या तो 150 सीटें जीतेगी या एक भी नहीं. किशोर का पूरा अभियान प्रवासी मजदूरों पर केंद्रित था. उन्होंने वादा किया था कि छठ पर घर लौटे लाखों प्रवासियों को जेएसपी की सरकार बनने पर दोबारा 10-12 हज़ार रुपये प्रति महीने की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 11:40 बजे तक जेएसपी 238 की सभी सीटों पर पीछे थी.


यहां पढ़ें: ज़ोरदार चर्चा, लेकिन धीमे वोट: प्रशांत किशोर के बड़े वादे बिहार की हकीकत से टकराए


12:30 pm: रुझान उत्साहजनक हैं: MP CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों से आ रहे शुरुआती रुझान उत्साहजनक हैं. उन्होंने दावा किया कि लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास-उन्मुख राजनीति पर बना हुआ है.

सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और एनडीए गठबंधन—जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान भी शामिल हैं—को बिहार में मिल रही भारी जीत के प्रोजेक्शंस पर बधाई दी.

उन्होंने कहा, “बिहार चुनाव परिणामों के रुझान उत्साहजनक हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 से देश ने विकास-प्रधान राजनीति का नया दौर देखा है. तीनों लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए ने दिल्ली में भी अपनी विश्वसनीयता स्थापित की. इसी क्रम में, अब तीसरी बार राज्य चुनाव हो रहे हैं और बिहार भी उसी कड़ी में जुड़ गया है. इससे पहले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार—ये सब दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की एक लहर चल रही है.”


12:10 pm: ‘यह चुनाव सीधा मुकाबला है—EC बनाम बिहार के लोग’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह भारत निर्वाचन आयोग और बिहार की जनता के बीच सीधा मुकाबला है. देखते हैं किसकी जीत होती है. मैं पार्टियों की बात नहीं कर रहा, यह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और बिहार के लोगों के बीच सीधा, साफ मुकाबला है…”

उन्होंने आगे कहा, “ये तो सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, हम थोड़ा इंतज़ार कर रहे हैं. शुरुआती रुझान साफ दिखाते हैं कि ज्ञानेश कुमार को बिहार के लोगों पर बढ़त मिल रही है…लेकिन मैं बिहार की जनता को कम नहीं आंक सकता. उन्होंने हिम्मत दिखाई है. SIR के बावजूद हिम्मत दिखाई. अब देखते हैं आने वाले घंटों में ज्ञानेश कुमार कितने प्रभावी साबित होते हैं.”


12:00 pm: 

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक पटना में जेडी(यू) कार्यालय के बाहर जश्न मनाते हुए.


11:40 am: कांग्रेस ने बिहार में ‘मतगणना में अनियमितताओं’ का आरोप लगाया

कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख राजेश राम ने शुकव्रार को मतगणना प्रक्रिया की ‘‘ईमानदारी’’ पर संदेह जताया.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के दौरान निवार्चन आयोग के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महागठबंधन से आगे दिखाया गया है.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में सत्तारूढ़ गठबंधन को शुरुआती बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है. राजग ने बहुमत के आंकड़े 122 को पार कर 172 से अधिक सीट पर बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझान में राजग 172 से अधिक विधानसभा सीट पर और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन करीब 51 सीट पर आगे है.

इस बदलती चुनावी गणना के बीच राम ने मतगणना प्रक्रिया में ‘‘गंभीर विसंगतियों’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रारंभिक चरण के बाद कई केंद्रों पर मतगणना प्रक्रिया अचानक धीमी हो गई. प्रशासन पर ‘‘वोट चुराने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि मतगणना केंद्रों के आसपास ‘‘सर्वर वैन’’ मंडराते रहने और ‘‘मतदान केंद्रों पर अनियमितताओं’’ की खबरें हैं.


11:20 am: महागठबंधन पीछे, तेजस्वी यादव रघुनाथपुर सीट से आगे

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव रघुनाथपुर सीट से 916 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

तेजस्वी यादव को 8,387 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सत्य कुमार 7,471 वोटों के साथ पीछे हैं. इसी बीच, जन सूराज पार्टी के चंचल कुमार को रघुनाथपुर से केवल 150 वोट मिले हैं : ECI

शासन में रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 122 सीटों के आधे निशान को पार कर लिया है, जबकि विपक्ष का महागठबंधन पीछे है : ECI

236 सीटों पर मिली बढ़त के अनुसार, NDA 183 सीटों पर आगे है, जिसमें बीजेपी 76 सीटों पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JD(U) 82 सीटों पर आगे है। चिराग पासवान की LJP(RV) 21 सीटों पर आगे है।

एनडीए को मिल रही बढ़त पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक रुझानों पर प्रतिक्रिया देना “उचित” नहीं है.


11:00 am: ‘नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री’—जीतन राम मांझी

जैसे ही NDA बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें हमेशा से इस भारी जीत का भरोसा था.


10:45 am: उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से आगे

बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से 10:30 बजे तक 2,600 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं: ECI

10:30 बजे तक, चौधरी को 8,647 वोट मिले हैं, जबकि RJD के उम्मीदवार अरुण कुमार को 5,957 वोट मिले हैं.

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जो पहले लखीसराय सीट से पीछे चल रहे थे, अब 788 वोटों की मामूली बढ़त के साथ आगे हैं. 10:30 बजे तक उन्होंने 6,151 वोट हासिल किए हैं.


10:30 am: ओड़िशा के नुआपाड़ा उपचुनाव में बीजेपी आगे

ओड़िशा के नुआपाड़ा उपचुनाव में बीजेपी के जय ढोलकिया 12,815 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. जय दिवंगत BJD विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे हैं. अपने पिता के निधन के बाद वे BJD से बीजेपी में शामिल हुए. राजेंद्र ढोलकिया नुआपाड़ा सीट से मौजूदा विधायक थे.

वहीं, अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार लोक गायिका मैथिली ठाकुर दो राउंड की गिनती के बाद आरजेडी के बिनोद मिश्रा के खिलाफ 3,004 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. यह चुनाव 25 साल की मैथिली के राजनीतिक करियर की शुरुआत है.

अलीनगर दरभंगा जिले का हिस्सा है और ठाकुर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं, जो मिथिलांचल क्षेत्र से लगभग 35 किलोमीटर दूर है.


10:15 am: रघुनाथपुर में ओसामा आगे

शुरुआती रुझानों में दिख रहा है कि मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब रघुनाथपुर में आगे हैं. 31 साल के ओसामा इस बार आरजेडी के टिकट पर राजनीतिक शुरुआत कर रहे हैं.

ओसामा की 2025 की चुनावी मुहिम उनके पिता की विरासत पर आधारित रही और उन्होंने विकास, एकता और समावेशी वृद्धि का वादा किया.

61.45 प्रतिशत मतदान के साथ यह चुनाव एक कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला रहा, जिसमें मुस्लिम, यादव और राजपूत समुदायों की विविधता झलकी.


9:45 am: अकाली तरन तारन में आगे, राजस्थान की अंता में कांग्रेस आगे

पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सुखविंदर कौर आगे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के हर्मीत सिंह संधू 16 राउंड की गिनती में से 3 राउंड खत्म होने के बाद उनसे 374 वोट पीछे हैं.

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन पहले राउंड की गिनती के बाद आगे हैं.

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, तेलंगाना की जूबली हिल्स विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव भी पहले राउंड की गिनती के बाद आगे हैं और नौ राउंड और बाकी हैं.

ओड़िशा की नुआपाड़ा में बीजेपी के जय ढोलकिया आगे हैं, झारखंड की घाटशीला में JMM के सोमेश सोरेन आगे हैं.

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी की देवयानी राणा आगे हैं, जबकि JKNC के आगा सय्यद महमूद अल-मोसावी बडगाम में आगे हैं. मिजोरम की डांपा सीट पर Dr. R Lalthangliana आगे हैं, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार.


9:25 am: विजय रैलियों पर पूरी रोक: गया जी DM

शुक्रवार सुबह बिहार विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही गया जी जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) शशांक शुभंकर ने कहा कि सभी इंतजाम पूरी तरह से किए गए हैं और चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण विजय रैलियों पर पूरी तरह रोक है.

शुभंकर ने कहा कि सुरक्षा पर्याप्त है और प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से चल रही है.

उन्होंने कहा, “सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के कारण विजय रैलियों पर पूरी रोक है. कहीं भी कोई समस्या नहीं है. हमारे पास पर्याप्त बल है. सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है.”

उन्होंने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत विजय जुलूसों पर रोक है और चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है.


9:02 am: शुरुआती रुझानों में NDA आगे

शुरुआती रुझान दिखाते हैं कि NDA 130 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 66 सीटों पर. यह आंकड़े 243 में से 201 सीटों के आधार पर सुबह 9 बजे के हैं: News18 के अनुसार

शुरुआती रुझानों में एनडीए 15 सीटों पर और INDIA गठबंधन 4 सीटों पर आगे चल रहा है: ECI


8:45 am: भाजपा का सभी नेताओं को निर्देश

10 नवंबर के लाल किला धमाके के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि अगर आज एनडीए की जीत होती है तो जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और पटाखे न फोड़ें.


8:32 am: शुरुआती रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 53 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जन सुराज पार्टी भी दो सीटों पर आगे चल रही है.


8:16 am: बदलाव आएगा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव, जिन्हें विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है, उन्होंने शुक्रवार सुबह कहा कि बदलाव आएगा और महागठबंधन बिहार में सरकार बनाएगा.

तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा, “यह जनता की जीत होगी. हम तैयार हैं. बदलाव आएगा. हम सरकार बना रहे हैं.”

इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता “जमींदारी भाव” को खत्म कर देगी और “जंगल राज के युवराज” को एक कड़ा संदेश देगी.

लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सिन्हा ने कहा, “जनता तय करेगी कि चुनाव कौन जीतेगा. ‘परिवारवाद वाले लोग’ राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन बिहार की जनता ‘जंगल राज’ के ‘युवराज’, जो सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए, उन्हें कड़ा संदेश देगी. बिहार की जनता इस जमींदारी भाव को खत्म करेगी.”


8:00 am: वोटों की गिनती शुरू

अगले कुछ घंटों में बिहार के 38 जिलों की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा. छह राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों की भी गिनती शुरू हो गई है.


7:30 am: बिहार चुनाव में महिलाओं की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग क्यों हुई

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से लेकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (MMRY) के तहत महिलाओं को दिए गए 10,000 रुपये तक—इन सब कारणों के मिश्रण ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा माहौल बनाया कि राज्य में आज़ादी के बाद महिलाओं की सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई.

ईसीआई के अनुसार, दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव मंगलवार को खत्म हुए, जिसमें कुल मतदान 66.91 प्रतिशत रहा—1951 के बाद बिहार में सबसे ज्यादा.

पहले चरण में 69.04 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया, जबकि पुरुषों का प्रतिशत 61.56 था. दूसरे चरण में 74.03 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला, जबकि पुरुषों का मतदान 64.1 प्रतिशत रहा.

कुल मिलाकर, ECI के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इस बार बिहार में महिलाओं की भागीदारी रिकॉर्ड स्तर पर रही—71.6 प्रतिशत—जो 1962 के बाद सबसे ज्यादा है, जब पहली बार पुरुष और महिला वोटिंग के अलग आंकड़े दर्ज किए गए थे.

राजनीतिक विश्लेषक और चुनाव विशेषज्ञ संजय कुमार इसे “भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव” बताते हैं.

कुछ विशेषज्ञ इसे “सशक्तिकरण की कहानी” कहते हैं.


अपूर्वा मंधानी की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें: बिहार चुनाव में महिलाओं की वोटिंग अब तक की सबसे ज्यादा क्यों रही


7:00 am: क्या कहते हैं एग्जिट पोल

मंगलवार को आए शुरुआती एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए बिहार में शानदार जीत की ओर बढ़ रहा है. जनता दल (यूनाइटेड) का मजबूत प्रदर्शन सत्ता पक्ष को महागठबंधन को सत्ता से दूर रखने में मदद कर सकता है.

अगर ये आंकड़े सही साबित हुए, तो मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार—जिन्हें कई लोगों ने कमजोर माना था और जिनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल थे—दसवीं बार शपथ लेने की स्थिति में दिख रहे हैं.

कई पोलस्टर्स ने कहा, INDIA गठबंधन, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, CPI(ML-L) और कुछ छोटे दल शामिल हैं, शायद 100 सीटों तक भी न पहुंच सके. वहीं, प्रशांत किशोर की नई जन सुराज पार्टी (JSP), जो चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी चर्चा में थी, शायद एक भी सीट न जीत पाए.


6:30 am: राघोपुर से तारापुर—कौन-कौन सी अहम सीटें दांव पर

हालांकि, बिहार की सभी 243 सीटें यह तय करने में भूमिका निभाएंगी कि अगली सरकार कौन बनाएगा, लेकिन कुछ मुकाबलों पर नज़र खास तौर पर ज्यादा है. राघोपुर, जहां से आरजेडी नेता और मौजूदा विधायक तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं; तारापुर और लखीसराय, जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा कड़े मुकाबले में हैं.

दूसरी अहम सीटें छपरा, अलीनगर और चनपटिया हैं, जहां तीन नए चेहरे पहली बार चुनाव मैदान में हैं—भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव (आरजेडी), लोकगायिका मैथिली ठाकुर (बीजेपी) और पूर्व पत्रकार मनीष कश्यप (जन सुराज).

एक और सीट जिस पर सबकी नज़र है, वह है मोकामा. यहां जनता दल (यूनाइटेड) ने स्थानीय दबंग नेता आनंद कुमार सिंह को टिकट दिया है. यह सीट 2022 के उपचुनाव में उनकी पत्नी ने आरजेडी के टिकट पर जीती थी.


6:00 am: पोस्टल बैलट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गुरुवार को भारत के चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि पोस्टल बैलट की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होगी और उसके बाद EVM की गिनती 8.30 बजे शुरू होगी.

आयोग ने दोहराया कि पोस्टल बैलट की गिनती EVM की गिनती के आखिरी से पहले वाले राउंड से पहले पूरी कर ली जानी चाहिए. यह भी बताया गया कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 4,372 काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं, जहां रिटर्निंग ऑफिसर और उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से ज्यादा काउंटिंग एजेंट पूरे प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.

share & View comments