scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को भेजा ज्ञापन, नंदीग्राम में 'तुरंत रिकाउंटिंग' की मांग की

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को भेजा ज्ञापन, नंदीग्राम में ‘तुरंत रिकाउंटिंग’ की मांग की

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी विधानसभा के चुनाव नतीजे आज आएंगे. लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र दिखाकर ही मतगणना केंद्र के भीतर जा सकते हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान हुए हैं. चुनाव आयोग ने विजय जुलूस निकालने और रोड शो करने पर रोक लगा दी है. इस बार हर किसी की निगाहें बंगाल के नतीजों पर टिकी है. बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच मुकाबला है. देखना दिलचस्प होगा कि ममता बनर्जी राज्य में फिर से वापसी कर पाएंगी या नहीं?

कोविड-19 बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करते हुए 822 विधानसभा सीटों के लिए 2,364 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.


LIVE अपडेट्स:

10:03 pm: टीएमसी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर नंदीग्राम विधानसभा की सीट पर ‘तुरंत रिकाउंटिंग’ की मांग की है.

9:54 pm: केरल के ताजा रुझान.

Image

9:53 pm: तमिलनाडु के ताजा रुझान.

Image

9:52 pm: पश्चिम बंगाल के ताजा रुझान.

Image

9:51 pm: असम के ताजा रुझान.

Image

9:50 pm: पुंडुचेरी के ताजा रुझान.

Image

9:29 pm: तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के इस्तीफे की भी मांग की. सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले आम चुनाव पर भी पड़ेगा. सिन्हा ने कहा कि देश के लोग केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं.

8:10 pm: पीएम मोदी ने तमिलनाडु में एमके स्टालिन और डीएमके की जीत के लिए बधाई दी है. हम राष्ट्रीय प्रगति, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी को हराने के लिए मिलकर काम करेंगे.

8:06 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एलडीएफ की जीत को लकेर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बधाई दी है. हम कई विषयों पर एक साथ काम करना जारी रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे की भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 को कम करेगा.

7:53 pm: पुंडुचेरी के ताजा रुझान.

Image

7:53 pm: असम के ताजा रुझान.

Image

7:52 pm: पश्चिम बंगाल के ताजा रुझान.

Image

7:51 pm: तमिलनाडु के ताजा रुझान.

Image

7:50 pm: केरल के ताजा रुझान.

Image

7:42 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी की जीत को लेकर ममता को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केंद्र पश्चिम बंगाल को हरसंभव मदद देगा और कोविड-19 महामारी से उबरने में भी.

7:31 pm: केरल में सीएम पिनराई विजयन ने धर्मडम विधानसभा से जीत हासिल की है, चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है.

7:25 pm: पश्चिम बंगाल भाजपा की हार को लेकर अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चूक कहां हुई इस पर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे. पिछले चुनाव में हमने 3 सीट जीती थी, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीते हैं. हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं.

7:00 pm: ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने नंदीग्राम का रिजल्ट बदला है.

6:28 pm: नंदीग्राम से ममता चुनाव हार गई हैं. नेटवर्क-18 की रिपोर्ट के अनुसार शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1662 वोटों से हराया है. मीडिया से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करिए. हमने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन को लड़ा था. कोई बात नहीं. नंदीग्राम के लोगों ने जो फैसला देंगे वह मैं स्वीकार करती हूं. मुझे कोई मलाल नहीं. हमने 221 से ज्यााद सीटें जीती हैं और बीजेपी चुनाव हार गई है.

6:12pm: आज की जीत केरल के लोगों की जीत है. लोग हमारे साथ खड़े हैं. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि केरल ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया है. लेकिन यह बहुत खुशी के साथ मनाने का समय नहीं है क्योंकि COVID19 बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. यह COVID19 के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का समय है.

5:53pm: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एमके स्टालिन को जीत की बधाई दी है. तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम आपके नेतृत्व में उस दिशा मेंआगे कदम बढ़ा रहे हैं.

05:16: ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अपनी जीत को लेकर सभी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग विजय जूलूस न निकालें. उन्होंने कहा कि वह सभी को अपने घर जाने की अपील करती हैं. वह 6 बजे मीडिया से मुखातिब होंगी.

05:08: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में जीत की ओर बढ़ रही टीएमसी को लेकर ममता बनर्जी को बधाई दी है.

04:57: एक्टर से नेता बने कमल हासन ने बढ़त कोयम्बटूर दक्षिण से बढ़त बनाए हुए हैं. वह बीजेपी की नेशनल वुमेन विंग की अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन से 11,89 वोटों से आगे चल रहे हैं.

04:46: केरल के ताजा रुझान.

Image

04:46: असम के ताजा रुझान.

Image

04:45: तमिलनाडु के ताजा रुझान.

Image

04:43: बंगाल चुनाव के ताजा रुझान.

Image

04:41: माकपा प्रत्याशी के के रामचंद्रन ने पुथुक्कड विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यूडीएफ के सुनील अंतिक्काड को 27,353 मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग ने जानकारी दी.

04:30: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से सीट जीत हासिल की है. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से मात दी है.

04:20: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- ममता बनर्जी ने साफ संदेश दिया है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं. उन्हें भी हराया जा सकता है.

04:17: टीएमसी की बड़ी जीत के संकेत के बाद समर्थक ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाते हुए. वे कोविड के बढ़ते के मामलों को लेकर चुनाव आयोग के किसी भी तरह के जीत के जश्न पर रोक की अवहेलना कर रहे है. देखें वीडियो.

03:51: बंगाल चुनाव के ताजा रुझान.

Image

03:50: असम के ताजा रुझान.

Image

03:49: केरल के ताजा रुझान.

Image

03:41: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी पुथुपल्ली सीट से और स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा मट्टानुर सीट पर जीत की ओर बढ़ रहीं.

03:38: सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तमिलनाडु में डीएमके की जीत को उल्लेखनीय बताते हुए एमके स्टालिन को बधाई दी है.

03:24: मोदी युग में बंगाल की हार सबसे प्रमुख, बांटने वाले एजेंडा से देश को फतह नहीं कर सकती BJP. पढ़ें 50 शब्दों में मत.

03:24: एक टीवी चैनल से बात करते हुए अभी प्रशांत किशोर ने कहा कि वह राजनीतिक रणनीतिकार का काम नहीं करेंगे.

03:19: नंदीग्राम में पीछे चल रहीं ममता बनर्जी ने बढ़त बना ली है अब वह शुभेंदु अधिकारी से 2700 मतों से आगे निकल गई हैं.

02:42: तमिलनाडु के ताजा रुझान.

Image

02:41: केरल के ताजा रुझान.

Image

02:37: जूम्मू कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने विध्वंसक और विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए बंगाल के लोगों की तारीफ की है.

02:31: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर ममता को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि ममता दीदी को लैंडस्लाइड (जबर्दस्त) जीत के लिए बधाई. क्या लड़ाई हुई! पश्चिम बंगाल की जनता को बधाइयां. इसके अलावा केजरीवाल ने ट्वीट कर तमिलनाडु में डीएमके की जीत के लिए एमके स्टालिन और केरल में जीत के लिए पिनराई विजयन को भी बधाई दी है.

02:24 : दुनिया की सबसे विनाशकारी ताकत से लड़ने के बाद यह भावुक दिन है…..यह भारत और बंगाल के लिए बहुत अहम दिन है.

02:18: एनसीपी चीफ शरद पवार ने बंगाल में टीएमसी के बीजेपी से आगे निकलने पर बधाई दी. शरद पवार ने ट्वीट किया है कि विलक्षण जीत के लिए बधाई! आइए हम लोगों के कल्याण और महामारी को संभालने में सामूहिक तौर पर अपना काम जारी रखें.

02:10PM: कोलकाता के हैस्टिंग एरिया में बीजेपी कार्यालय के बाहर टीएमसी के कार्यकर्ता बड़ी मात्रा में इकट्ठ होकर टीएमसी जीत का जश्न मनाते हुए. पुलिस भीड़ को हटाने में जुटी.

02:08 PM: कोयम्बटूर दक्षिण से कमल हासन काफी कम अंतर से आगे चल रहे हैं.

02:00PM: केरल में एलडीएफ ऐतिहासिक जीत की ओर 85 सीटों पर आगे चल रही.

01:37 PM: चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर ‘विजय जुलूस पर तुरंत रोक’ लगाने को कहा है.

01:28 PM तक के रूझान

पश्चिम बंगाल- TMC 207, BJP 81 सीटों पर आगे

तमिलनाडु- DMK+ 143, AIADMK+ 90 सीटों पर आगे

केरल- LDF 92 और UDF 46 सीटों पर आगे

असम- BJP+ 75 और INC+ 48 सीटों पर आगे

पुडुचेरी- BJP+ 08 और INC+ 04 सीटों पर आगे


01:27 PM: असम के जालुकबाड़ी से भाजपा के हिमंता बिस्वा सरमा आगे.

01:22 PM: सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरूक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है. #दीदी_जिओ_दीदी

01:15 PM: केरल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन अपनी दोनों सीटों (कोन्नी और मंजेश्वर) पर पीछे चल रहे हैं.

01:06 PM: चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि कहीं भी भीड़ न जमा होने दें और ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें. आयोग ने ऐसी हर घटना की रिपोर्ट मांगी है. तमिलनाडु, बंगाल और उत्तर प्रदेश से ऐसी खबरें आ रही हैं जहां पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए देखे जा रहे हैं.

01:03 PM: भाजपा के ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन केरल के पलक्कड़ में 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. फातिमा खान की रिपोर्ट पढ़ें.

भाजपा के ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन केरल के पलक्कड़ में 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं

12:50 PM: रूझानों में 200 के आंकड़े को पार करने के बाद कोलकाता में जश्न मनाते टीएमसी कार्यकर्ता. चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को तुरंत कार्रवाई कर ऐसी भीड़ को रोकने के लिए कहा है.

12:47 PM: केरल के ताजा रूझान

12:46 PM: तमिलनाडु के ताजा रूझान

12:45 PM: पश्चिम बंगाल के ताजा रूझान

12:44 PM: असम के ताजा रूझान

12:42 PM: पुडुचेरी के ताजा रूझान

12:35 PM: केरल में एलडीएफ 95 सीट और यूडीएफ 42 सीटों पर आगे. पिनराई विजयन के नेतृत्व में एलडीएफ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है.

12:22 PM: ताजा रूझानों के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी 201 सीट और भाजपा 88 सीटों पर आगे.

12:15 PM: तमिलनाडु में डीएमके 110 और एआईएडीएमके 79 सीटों पर आगे चल रही है. स्टालिन लगातार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

12:08 PM: केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के शैलजा 3000 से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.

12:05 PM: विधानसभा चुनाव के रूझानों के क्या मायने हैं? बता रही हैं दिप्रिंट की नीलम पाण्डेय, संवाददाता फातिमा खान और न्यूज़ एडिटर रूही तिवारी. देखिए ये बातचीत

11:59 AM: टीएमसी के सोहनदेब चट्टोपाध्याय भवानीपुर विधानसभा सीट से 3500 से ज्यादा वोटों से आगे. इस सीट से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ती थीं.

11:51 AM: डीएमके नेता एमके स्टालिन कोलाथुर सीट से 1700 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:40 AM तक के रूझान

पश्चिम बंगाल- TMC 193, BJP 95 सीटों पर आगे

तमिलनाडु- DMK+ 136, AIADMK+ 97 सीटों पर आगे

केरल- LDF 93 और UDF 44 सीटों पर आगे

असम- BJP+ 80 और INC+ 44 सीटों पर आगे

पुडुचेरी- BJP+ 11 और INC+ 5 सीटों पर आगे


11:45 AM: पुडुचेरी के ताजा रूझान

11:43 AM: असम के ताजा रूझान

11:42 AM: केरल के ताजा रूझान

11:41 AM: बंगाल के ताजा रूझान

 

11:36 AM: रूझानों में डीएमके को मिलती बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. मद्रास हाई कोर्ट ने विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई थी. चुनाव आयोग ने भी यही दिशानिर्देश दिए थे.

11:30 AM: रूझानों से स्पष्ट है कि असम में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है- असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

11:27 AM: पिनरई विजयन अपनी धरमादम विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं.

11:23 AM: असम में भाजपा की फिर से वापसी साफ नज़र आ रही है. सत्तारूढ़ एनडीए के लिए सबकुछ काम करता दिख रहा है- योगेंद्र यादव

11:05 AM तक के रूझान

पश्चिम बंगाल- टीएमसी 189, भाजपा 89 सीटों पर आगे
तमिलनाडु- डीएमके+ 134, एआईडीएमके+ 99 सीटों पर आगे
केरल- एलडीएफ 91 और यूडीएफ 46 सीटों पर आगे
असम- भाजपा+ 82 और आईएनसी+ 40 सीटों पर आगे
पुडुचेरी- भाजपा+ 11 और आईएनसी 4+ सीटों पर आगे

11:04 AM: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने रूझानों में पार किया बहुमत का आंकड़ा. टीएमसी 187 और भाजपा 88 सीटों पर आगे.

10:59 AM: तमिलनाडु में डीएमके 135 सीटों पर आगे वहीं एआईडीएमके 98 सीटों पर आगे चल रही है.

10:58 AM: कोयंबटूर दक्षिण सीट से मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन आगे चल रहे हैं.

10:54 AM: इस बार राउंड काफी ज़्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहां (नंदीग्राम) भाजपा जीतेगी और ममता जी हारेंगी- भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय

10:50 AM: नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने चौथे राउंड के बाद भी बढ़त बनाकर रखी है.

10:44 AM: पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बहुमत मिलता दिख रहा है. राज्य में भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरती नज़र आ रही है.

10:40 AM: तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.

10:31 AM: केरल के पलक्कड़ से भाजपा उम्मीदवार मेट्रो मैन ई श्रीधरन आगे चल रहे हैं.

10:28 AM: टीएमसी के अरुप बिस्वास ने टॉलीगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो को पीछे किया.

10:24 AM: ममता बनर्जी के सहयोगी रह चुके और अब भाजपा उम्मीदवार मुकुल रॉय कृष्णानगर नार्थ सीट से आगे चल रहे हैं. मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांग्शु रॉय भी बीजपुर सीट से आगे चल रहे हैं. वो भी टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

10:16 AM: बंगाल के रूझानों में टीएमसी को बहुमत मिलती दिख रही है. टीएमसी 154 और भाजपा 87 सीटों पर आगे है. ममता बनर्जी अभी भी नंदीग्राम से पीछे चल रही हैं. बहुमत के लिए 146 सीटें चाहिए.

10:13 AM: बालूरघाट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी आगे चल रहे हैं.

10:12 AM: विधानसभा चुनाव के रुझानों के क्या मायने हैं, देखिए दिप्रिंट की न्यूज़ एडिटर रूही तिवारी और संवाददाता फातिमा खान की ये बातचीत.

10:07 AM: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार ओमान चांडी पुथुपल्ली सीट से आगे चल रहे हैं.

10:02 AM: बंगाल के मंत्री रबींद्रनाथ घोष, पार्थ चटर्जी, अरुप बिस्वास, आशीष बनर्जी, अरुप रॉय, गौतम देब पीछे चल रहे हैं.

10:00 AM: सीपीएम की उम्मीदवार आइशी घोष जमुरिया सीट से आगे चल रही हैं.

9:56 AM: बंगाल में सीपीएम-कांग्रेस-आईएसएफ का गठबंधन अभी तक एक भी सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है.

9:54 AM: केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं. जादुई आंकड़ा 70 सीट का है. केरल में एक बार फिर से लेफ्ट की सरकार बनती दिख रही है.

9:50 AM: नंदीग्राम से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4500 मतों से पीछे.

9:42 AM: पुडुचेरी में कुल 30 विधानसभा सीट हैं. जादुई आंकड़ा 16 का है. एनडीए 7 सीटों पर आगे.

9:42 AM: असम में कुल 127 विधानसभा सीटें हैं. जादुई आंकड़ा 65 सीटों का है.

9:40 AM: पहले राउंड की गिनती के बाद शुभेंदु अधिकारी 1500 वोट से आगे. ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे चल रही हैं.

9:36 AM: बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. जादुई आंकड़ा 146 सीटों का है.

9:32 AM: अभी तक बंगाल में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन दिख रहा है. टीएमसी विश्लेषकों ने ऐसी उम्मीद नहीं की होगी- योगेंद्र यादव

9:26 AM: शुरुआती रूझानों में नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी से चुनाव लड़ा है.

9:21 AM: केरल में एक बार फिर से पिनराई विजयन की सरकार बनती दिख रही है. शुरुआती रूझानों में यूडीएफ को 85 और एलडीएफ को 49 सीटों पर बढ़ दिख रही है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा चुनावी जोर केरल में ही दिया था.

9:15 AM: भाजपा उम्मीदवार ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरण पल्लक्कड़ सीट से आगे चल रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल माजुली से आगे हैं.

9:06 AM: टॉलीगंज से भाजपा के बाबुल सुप्रियो और चुचुरा से लॉकेट चटर्जी आगे हैं.

9:00 AM: असम और बंगाल में राजबंशी कौन है और ये भाजपा के लिए दोनों राज्यों में क्यों अहम है, रूही तिवारी के इस लेख में पढ़िए.

शाह-ममता के झगड़े में फंसे राजबंशी कौन हैं? असम और बंगाल में ये BJP के लिए क्यों अहम हैं

8:56 AM: पानीहाटी में कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट गोपाल सोम को अस्पताल ले जाया गया है. वो बेहोश होकर गिर गए थे.

8:53 AM: पोस्टल बैलेट के शुरुआती रूझानों के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के सीएम पिनराई विजयन और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. तमिलनाडु में डीएमके के मुख्यमंत्री पद के चेहरा एमके स्टालिन आगे चल रहे हैं.

8:45 AM: पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया मतदान केंद्र में हल्दिया, मुर्शिदाबाद और नंदीग्राम सीट के मतों की गिनती शुरू. नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में थीं. उनके मुकाबले में भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को उतारा था.

8:42 AM: न्यूज 18 के मुताबिक पुडुचेरी के शुरुआती रूझानों में डीएमके 2 सीट, एआईएनआरसी, भाजपा और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे.

8:35 AM: न्यूज 18 के मुताबिक तमिलनाडु के ताजा रूझानों के अनुसार डीएमके 9 सीट और एआईडीएमके 4 सीटों पर आगे चल रही है.

8:30 AM: राजनीतिक विश्लेषक और स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अपने लेख में कहा है कि 2021 के चुनाव ने बंगाल के अनूठेपन को खत्म किया और अब से सूबे और देश में चुनाव अमेरिकी तर्ज पर लड़े जाएंगे.

2021 के चुनाव ने बंगाल के अनूठेपन को खत्म किया, सूबे और देश में अब चुनाव अमेरिकी तर्ज पर लड़े जाएंगे

8:26 AM: केरल के इडुक्की में पोस्टल बैलेट्स की गिनती शुरू हो चुकी है.

8:21 AM: न्यूज़ 18 के मुताबिक असम से आ रहे शुरुआती रूझानों में भाजपा 3 सीट, कांग्रेस और एआईयूडीएफ 1 सीट पर आगे.

8:20 AM: न्यूज़ 18 के मुताबिक केरल से आ रहे शुरुआती रूझानों में एलडीएफ 8 सीट और भाजपा 5 सीटों पर आगे.

8:19 AM: न्यूज़ 18 के मुताबिक पश्चिम बंगाल से आ रहे शुरुआती रूझानों में टीएमसी 6 सीट और भाजपा 3 सीटों पर आगे.

8:18 AM: असम, केरल और बंगाल के मुसलमान कैसे अपनी पहचान को लेकर मुखर हो रहे हैं. पढ़े फातिमा खान की रिपोर्ट.

8:17 AM: विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार चुनाव आयोग पर उसकी निष्पक्षता को लेकर सवाल उठते रहे. भारत सरकार में पूर्व सचिव रहे अनिल स्वरूप का यह लेख पढ़ें जिसमें उन्होंने बताया है कि अशोक लवासा मामले ने EC को कैसे पूरी तरह बदल दिया और भारत को क्यों एक और टीएन शेषन की जरूरत है.

8:13 AM: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के लिए भी आज मतों की गिनती हो रही है.

8:12 AM: आंध्र प्रदेश (तिरुपति), कर्नाटक (बेलगाम), केरल (मल्लापुरम) और तमिलनाडु (कन्याकुमारी) में संसदीय उपचुनावों के लिए भी मतगणना जारी है. वहीं 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती हो रही है.

8:00 AM: केरल, बंगाल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में मतगणना शुरू.

7:59 AM: एग्जिट पोल्स के अनुसार केरल में पिनरई विजयन की सरकार की वापसी हो सकती है वहीं बंगाल में भाजपा को बड़ी संख्या में सीटों का फायदा हो सकता है. असम में फिर से भाजपा सरकार आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

7:56 AM: केरल के मल्लापुरम में वोटों की गिनती के लिए खोला जाता हुआ स्ट्रांग रूम.

7:55 AM: कोविड प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने इसके मद्देनज़र सख्त दिशानिर्देश जारी किए थे. बंगाल के नतीजों पर सबकी नज़र है. नतीजों के बाद जश्न मनाने पर रोक लगी हुई है.

7:47 AM: कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी पुथुपल्ली चर्च में प्रार्थना करते हुए.

7:35 AM: कुछ ही देर में मतों की गणना शुरू होने वाली है.

share & View comments