scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीतिएलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, 16 फरवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव 

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, 16 फरवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव 

9 फरवरी को एमसीडी को प्रस्तावित तारीख पर दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल गई थी और केवल एलजी से अंतिम मंजूरी बाकी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के 6 सदस्यों, मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव की तारीख  दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निर्धारित कर दी है. सक्सेना ने 16 फरवरी को स्थगित बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

एलजी सक्सेना ने एक बयान में बताया कि बैठक 16 फरवरी को सुबह 11 बजे चौथी मंजिल, ए ब्लॉक, डॉ एसपी मुखर्जी सिविक सेंटर में बुलाई जाएगी. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री, जीएनसीटीडी की सिफारिश के अनुसार, महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए मैं दिल्ली नगर निगम की स्थगित पहली बैठक को गुरुवार, 16 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे चौथी मंजिल, ए-ब्लॉक, डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर में बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी देता हूं.

इससे पहले 9 फरवरी को एमसीडी को प्रस्तावित तारीख पर दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल गई थी और केवल एलजी से अंतिम मंजूरी बाकी थी.

दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) को सदन के 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी हंगामे के कारण तीन बार ठप रहने के बाद नए महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव कराने के लिए एक नई तारीख के लिए आम सहमति बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

6 फरवरी को दिल्ली नगर निगम हाउस की कार्यवाही बिना मेयर चुनाव कराए अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह लगातार तीसरी बार था जब मनोनीत सदस्यों को महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: हरियाणा ने दो साल तक खाली पड़े पदों को खत्म किया, विपक्ष और यूनियनों ने पूछा-‘बेरोजगारी का क्या’


 

share & View comments