scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमराजनीतिबागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कुमारस्वामी बहुमत साबित करने को तैयार

बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कुमारस्वामी बहुमत साबित करने को तैयार

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संग्राम के बीच गठबंधन सरकार के करीब 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं जिससे मौजूदा एचडी कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक और जेडीएस के बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक के लिए टल गई है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. वहीं अभी तक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने कई विधायकों के इस्तीफे को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया है कि इसका फॉर्मेशन ठीक नहीं है. दूसरी तरफ कर्नाटक का विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं. मंगलवार को इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी.

वहीं कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने सदन में स्पीकर से बहुमत साबित करने के लिए समय और इजाजत की मांग की है.

अभी तक कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संग्राम के बीच गठबंधन सरकार के करीब 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं जिससे मौजूदा एचडी कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ चुकी है. और सूबे में सरकार बनाने के लिए बेताब भारतीय जनता पार्टी के बीएस येदियुरप्पा का मीटिंग पर मीटिंग का दौर चल रहा है.

बीते शनिवार से कर्नाटक में बागी विधायकों के मान- मन्नौव्वल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां कर्नाटक सरकार में मंत्री और गठबंधन सरकार के चाणक्य के नाम से प्रसिद्ध हो चुके डीके शिवकुमार बागी विधायकों को मनाने के लिए मुंबई तक पहुंचे लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया .

उसके बाद बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जहां कोर्ट ने स्पीकर रमेश कुमार को आदेश दिया कि विधायकों के इस्तीफे पर रात तक फैसला लें. वहीं स्पीकर रमेश कुमार ने भावुक बयान देकर सभी को चुप करा दिया. रमेश कुमार ने कहा कि वह इतनी देरी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें राज्य से प्यार है. बता दें कि बागी 5 विधायक जिनके इस्तीफे में गड़बड़ी की बात रमेश कुमार ने कही है उनमें से तीन से आज शाम 4 बजे मिलने का समय दिया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में जल्दी ही कोई निर्णय लेना चाहिए.अब तो सभी विधायक उनसे विशेषतौर पर मिल चुके हैं और इस्तीफा भी सौंप चुके हैं. अध्यक्ष को कोशिश करनी चाहिए कि इस राजनीतिक अस्थिरता को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए कदम उठाएं.

पल पल बदल रहा है कर्नाटक में सियासत का रंग

कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार शाम विधानसभा अध्यक्ष के रमेश कुमार से मिलने पहुंचे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों को गुरुवार शाम 6 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने का निर्देश दिया.

इसके बाद मुंबई के होटल में ठहरे सभी विधायक बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. उनके आने से करीब 2 घंटे पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधानसभा पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कर्नाटक में अब तक कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से 10 ने इस्तीफा स्वीकार करने में देरी को लेकर शीर्ष अदालत में अर्जी लगाई थी. कोर्ट का आदेश बाकी 6 विधायकों पर लागू नहीं होगा.

बता दें कि कोर्ट ने कर्नाटक पुलिस को यह भी आदेश दिया था कि वह विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसीबीच आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के मद्देनजर और राज्य में चल रही उथल-पुथल को संभालने के लिए कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कर्नाटक में मौजूद हैं.

आज से शुरू हो रहे कर्नाटक विधानसभा कांग्रेस के प्रमुख नेता गणेश हुक्केरी ने सभी विधायकों से शुक्रवार के सत्र में शामिल होने को कहा है. आज वित्त से संबंधित मामलों के साथ कुछ अन्य बिल भी पास किए जाएंगे, जो विधायक इस दौरान अनुपस्थित रहेगा उसे एंटी डिफ्केशन लॉ के आधार पर अवैध घोषित कर दिया जाएगा.

share & View comments