नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू यादव ने सोमवार को सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है. इसे 2022 में होने वाले यूपी चुनाव और 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. इस दौरान सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे. लालू ने कहा कि आज देश को पूंजीवाद, सम्प्रदायवाद की नहीं, बल्कि समाजवाद की जरूरत है.
देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। pic.twitter.com/XWA2goMjG8
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2021
लालू प्रसाद यादव ने इस मुलाकात की तस्वीर पर अपने हैंडल पर साझा की है. लालू ने लिखा है, ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैरबराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों की हमारी साझी चिताएं और लड़ाई है.
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रायवाद की नहीं, बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.’
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है.
इससे पहले विपक्षी दलों के नेता शरद पवार के घर जुटान कर चुके हैं और उसके बाद ममता भी दिल्ली आईं और विपक्षी दलों को मोदी को हराने के लिए एकजुट होने की अपील की.
शरद पवार ने लालू प्रसाद यादव से की थी मुलाकात
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बीते 29 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.
पवार ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर खुशी हुई.’ इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी साझा की जिसमें यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी दिखाई दे रहे थे.
पवार और यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दोनों कार्याकालों में मंत्री रहे हैं.