नई दिल्ली: जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने लालदुहोमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जेडपीएम के 11 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH | Aizawl, Mizoram: Zoram People's Movement (ZPM) leader Lalthansanga takes Oath as a Cabinet Minister pic.twitter.com/gS1gYy1HYC
— ANI (@ANI) December 8, 2023
शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया जहां मिजो नेशनल फ्रंट के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में एमएनएफ के विधायक दल के नेता लालचंदमा राल्ते समेत सभी विधायक शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था.
मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा है और राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं.
जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5% पर रखा कायम, ब्याज दरों में भी बदलाव न करने का लिया फैसला