scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिजिस बाबा ने देवीलाल को लाल जांघिया पहनाया, उसी के आशीर्वाद से गोपाल कांडा ने बनाई पहचान

जिस बाबा ने देवीलाल को लाल जांघिया पहनाया, उसी के आशीर्वाद से गोपाल कांडा ने बनाई पहचान

बाबा ने आगे चलकर भविष्यवाणी की थी कि गोपाल कांडा लड़कियों के चक्कर में ही अर्श से फर्श पर आकर गिरेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : कल तक जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का किंगमेकर कहा जा रहा था लेकिन चुनाव के नतीजे घोषित होते-होते गोपाल कांडा ने बाजी मार ली. बाजी ऐसी मारी कि कल अफवाहें उड़ीं के गृहमंत्री अमित शाह के भेजे प्राइवेट प्लेन में वो बाकी निर्दलीय विधायकों को लेकर दिल्ली आ रहे हैं. कयास ये भी है कि कांडा ने नैतिक जिम्मेदारी ली है के वो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर रहेंगे. ठीक ऐसी ही नैतिक जिम्मेदारी वो 2009 में भी ले चुके हैं जब 40 सीटों वाली कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों का साथ चाहिए था. कांग्रेस का साथ देने के बदले उनको सरकार में गृह मंत्री का पद दिया गया.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है कि इस बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए कांडा को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा दिया जाएगा. गौरतलब है कि गीतिका शर्मा के आत्महत्या कांड में भाजपा कांडा के खिलाफ सड़कों पर उतरी थी और कांग्रेस के चाल चरित्र पर सवाल खड़ा किया था. ये सवाल अब ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भाजपा पार्टी के खिलाफ भी खड़ा किया जा रहा है. कल से गोपाल कांडा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा के सभी ‘सितारे’ गर्दिश में


जूते बेचते-बेचते जब हवाई जहाज में पांव रखा  

1965 में जन्मे गोपाल गोयल कांडा 10वीं की पढ़ाई भी नहीं कर सके. उनके पिता मुरलीधर कांडा सिरसा में एक वकील थे और छोटे-मोटे क्रिमिनल केस देखते थे. 90 के दशक में कांडा की रेडियो रिपेयर की ज्यूपिटर म्यूजिक होम नाम की एक दुकान हुआ करती थी. इस दुकान से ठीक से कमाई नहीं हुई तो उन्होंने अपने भाई गोविंद कांडा के साथ मिलकर जूतों की एक दुकान खोल ली. इसका नाम रखा- कांडा शू कैंप. यहीं से कांडा की निगाहें आसमान में गड़ीं और देखते ही देखते 1994 में वो जूतों की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए. इसके बाद उनकी पहुंच नेताओं और बिजनेसमैन से आसानी से हो गई. 1997 में कांडा ने गुरुग्राम आना जाना शुरू कर दिया.

कांडा ने बंसीलाल के बेटे से नजदीकियां बढ़ानी शुरू की. इसके बाद बंसीलाल को छोड़कर चौटाला के बेटों से दोस्ती की. 2005 में कांडा ने अपने पिता और बेटे के नाम से एमडीएलआर नाम की एयरलाइंस शुरू की लेकिन उनको इसमें सफलता नहीं मिली. ये एयरलाइंस दो साल ही चल पाई और उसके बाद आसमान को ताकने वाले कांडा जमीन पर थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक के बाद एक नए धंधे में हाथ आजमाते गए. उन्होंने गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी से गुरुग्राम में कई होटल, गोवा में कसीनो, प्रॉपटी डीलिंग और यहां तक कि एक न्यूज चैनल भी खोल लिया.

तहलका की एक खोजी रिपोर्ट के अनुसार कांडा के तीन हवाई जहाजों में 60 एयर होस्टेस थीं. ये हवाई जहाज मुख्य रूप से ज्यादातर नेताओं को खुश करने के लिए थे.

गीतिका शर्मा आत्महत्या केस के बाद से कांडा ने लो प्रोफाइल ही रखी है. बता दें कि उन्होंने 2015 में बिपाशा बासु की एक फिल्म भाई मस्ट बी क्रेजी को प्रोड्यूस भी किया था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

2016 से कांडा गोवा के अपने कसीनो पर फोकस कर रहे हैं. इस साल मई में उन्होंने एक नए कसीनो ‘बिग डैडी’ को लॉन्च किया है. इसे लॉन्च करने के लिए भाजपा में शामिल हो चुकी सपना चौधरी भी गई थीं. गौरतलब है कि सिरसा में उनके लिए चुनावी प्रचार करने जा रही सपना ने आखिरी वक्त पर ये प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था लेकिन एक वीडियो बनाकर उन्होंने उनको जिताने की अपील जरूर की थी.


यह भी पढ़ेंः बेटी बचाओ का नारा देने वाले हरियाणा में इस बार 8 महिलाएं ही विधानसभा पहुंचीं


गीतिका शर्मा आत्महत्या केस

आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की गीतिका नाम की एक लड़की ने कांडा की कंपनी के लिए इंटरव्यू दिया. एक ट्रेनी के तौर आई गीतिका को तीन साल के भीतर ही कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया. लेकिन 5 अगस्त 2012 में उसने अशोक विहार में अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड लेटर में गीतिका ने कांडा और उनकी कंपनी की एक कर्मचारी अरुणा चड्ढा को दोषी ठहराया. कांडा पर बलात्कार, आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश रचने जैसे तमाम आरोप लगे थे. करीब 12 दिन तक दिल्ली पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलने के बाद कांडा ने सरेंडर किया लेकिन अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया. 2012 में ये खबर राष्ट्रीय मीडिया के लिए सबसे बड़ी खबर बन गई. कांग्रेस सरकार की चौतरफा थू-थू हुई. मामला इतना बढ़ा कि कांडा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और अब वो अर्श से फर्श पर थे.

गीतिका शर्मा के आत्महत्या के 6 महीने बाद उनकी मां ने भी आत्महत्या कर ली थी और उन्होंने भी अपने सुसाइड नोट में कथित तौर पर कांडा का नाम लिखा.

इसके बाद कांडा को करीब 18 महीने जेल में रहना पड़ा. मार्च 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर लगा रेप का आरोप हटा लिया और उन्हें ज़मानत दे दी.

तारा बाबा, ताऊ देवीलाल और गोपाल कांडा

गोपाल कांडा अपनी सफलता का श्रेय तारा बाबा को देते हैं. तारा बाब वहीं हैं जिन्होंने ताऊ देवीलाल को कहा था कि हार का सिलसिला तोड़ने के लिए उन्हें लाल जांघिया पहनना चाहिए. हिंदू देवी-देवाताओं में हनुमान लाल जांघिया पहनते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों के मजाक उड़ाने के बावजूद देवीलाल ने करीब एक महीने तक ऐसा जांघिया पहना.

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा था कि तारा बाबा ने आगे चलकर भविष्यवाणी की थी कि गोपाल कांडा लड़कियों के चक्कर में ही अर्श से फर्श पक आकर गिरेंगे. लेकिन उन्होंने अपने सिरसा के घर में तारा बाबा का एक मंदिर बनवाया है.

फिर शुरू हुआ फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर?

जमानत पर बाहर आने के बाद 2014 में गोपाल कांडा ने अपने भाई गोविंद कांडा के साथ मिलकर हरियाणा लोकहित पार्टी बनाई और उस समय का विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन हार गए. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में दोनों भाइयों ने सिरसा और रानिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. गोपाल कांडा ने 602 वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि उनके भाई दूसरे नंबर रहे.


यह भी पढ़ेंः संसद में ट्रैक्टर लेकर जाने वाला छोरा हरियाणा में कैसे किंगमेकर बन सकता है


2009 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक कांडा ने 60 करोड़ रुपए की प्रॉपटी घोषित की थी और साथ ही 10 बोनस चेक के मामलों का ब्यौरा भी.

लेकिन 2014 चुनावों में भरे अपने नामांकन में उन्होंने 114 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. गौरतलब है कि कांडा उस वक्त के 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे.

2019 के हलफनामें में उन्होंने 65.5 करोड़ की चल और अचल संपत्ति की घोषणा की है. पत्नी के पास 30 करोड़ की संपत्ति बताई. इसके अलावा दोनों पर करीब 78 करोड़ रुपए की देनदारियां भी हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बने रोचक राजनीतिक समीकरणों ने एक बार फिर कांडा भाइयों को लाइमलाइट में ला दिया है. और इसी के साथ शुरू हो गई है गीतिका शर्मा की आत्महत्या पर चर्चा.

share & View comments