scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिकिरण रिजिजू ने संजय राउत को दिया जवाब, कहा- हिंसा भड़काने वाले बयान हैं निंदनीय

किरण रिजिजू ने संजय राउत को दिया जवाब, कहा- हिंसा भड़काने वाले बयान हैं निंदनीय

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन से जुड़े लोगों के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापे और कार्रवाई को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुर्पयोग कर रही है और कहा कि "मिसाइल दागे जा रहे हैं लेकिन हम अभी सुरक्षित हैं"

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उसकी निंदा की है. इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया है जिस पर रिजिजू ने कहा कि अधिकारियों को कमजोर करने के लिए हिंसा भड़काने वाले बयान बेहद निंदनीय हैं.

राउत ने कहा था, ‘जिस तरह से केंद्र सरकार और भाजपा हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं, वह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान है. वे (केंद्र सरकार) हम पर आतंक फैलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके महाराष्ट्र और शिवसेना की भावनाओं को दबा नहीं सकते हैं. हम राज्य भर में उनकी प्रतिशोध की राजनीति को और बेनकाब करेंगे.’

रिजिजू ने कहा कि यह देश के लिए खतरनाक बयान है. हम मानते हैं कि कानून का शासन है और देश का कानून सर्वोच्च है. अधिकारियों को कमजोर करने के लिए हिंसा भड़काने वाला कोई भी बयान बेहद निंदनीय है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन से जुड़े लोगों के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापे और कार्रवाई को लेकर केंद्र पर हमला किया और कहा कि ‘मिसाइल दागे जा रहे हैं लेकिन हम अभी सुरक्षित हैं’

उन्होंने कहा, ‘हमें पंडित जवाहरलाल नेहरू से सीखना चाहिए कि जिस तरह से केंद्र द्वारा एक विपक्षी सरकार का सम्मान किया जाना चाहिए. जो लोग हमारी विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उनका सम्मान करना ही वास्तविक लोकतंत्र है.’

ईडी ने मंगलवार को श्री साईबाबा गृहिणीर्मिती प्राइवेट लिमिटेड की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया. एजेंसी ने इस साल फरवरी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था. आयकर विभाग ने पिछले साल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी तीन बहनों के आवासों सहित कई चीनी मिलों और रियल एस्टेट समूहों के परिसरों पर छापेमारी की थी.


यह भी पढ़ें- न्यू नॉर्मल के साथ पटरी पर लौट रही जिंदगी- कोविड पाबंदियां खत्म करने पर क्या है सरकार का रोड मैप


 

share & View comments