scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशकेरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चुनाव रिश्वत मामले में भाजपा नेता सुरेंद्रन से पूछताछ की

केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चुनाव रिश्वत मामले में भाजपा नेता सुरेंद्रन से पूछताछ की

जिले की मंजेश्वरम सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुंदरा ने 22 मार्च को अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया तथा इस तरह चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की राह को सुगम कर दिया था. हालांकि, सुरेंद्रन चुनाव हार गये.

Text Size:

कासरगोड : केरल पुलिस की अपराध शाखा ने एक मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से बृहस्पतिवार को पूछताछ की. उन पर आरोप है कि उन्होंने खुद से मिलते-जुलते नाम वाले एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में मंजेश्वरम सीट से नाम वापस लेने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी.

यहां एक अतिथिगृह में एक घंटा से अधिक समय तक हुई पूछताछ के बाद सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि उनके खिलाफ मामला राजनीति से प्रेरित है, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग किया क्योंकि वह कानून का सम्मान करते हैं.

जिले की मंजेश्वरम सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुंदरा ने 22 मार्च को अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया तथा इस तरह चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की राह को सुगम कर दिया था. हालांकि, सुरेंद्रन चुनाव हार गये.

सुंदरा ने बाद में खुलासा किया था कि उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके पास आए थे और नाम वापस लेने को कहा था. सुदंरा ने दावा किया, ‘उन्होंने मुझे नकद राशि दी थी.’ उन्होंने यह भी आरेाप लगाया था कि उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकी दी.

सुंदरा के खुलासे के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार वी वी रमेशन ने कासरगोड जिला पुलिस अधीक्षक का रुख कर इस खुलासे से जुड़े विषयों में एक मामला दर्ज करने की मांग की थी। वह 2021 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

सुंदरा का बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया था। बाद में मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया.

share & View comments