scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमराजनीतिकेरल सरकार का फैसला, 9 और समुदायों को OBC सूची में करेगी शामिल

केरल सरकार का फैसला, 9 और समुदायों को OBC सूची में करेगी शामिल

इस साल फरवरी में केरल सरकार ने दक्षिण भारतीय यूनाइटेड चर्च (एसआईयूसी) से संबंधित लोगों को छोड़कर ईसाई नाडर समुदाय को राज्य की ओबीसी सूची में शामिल किया था.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार 9 और समुदायों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में शामिल करेगी. केरल सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक सूचना में यह जाकारी दी गई है.

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. इसमें कुरुक्कल/गुरुकल, चेट्टियार, हिंदू चेट्टी, पप्पडा चेट्टी, कुमारा क्षत्रिय, पुलुवा गौंडर, वेट्टुवा गौंडर, पडायाची गौंडर और कवीलिया गौंडर को राज्य की ओबीसी सूची में शामिल करने का फैसला लिया गया है.

इस साल फरवरी में केरल सरकार ने दक्षिण भारतीय यूनाइटेड चर्च (एसआईयूसी) से संबंधित लोगों को छोड़कर ईसाई नाडर समुदाय को राज्य की ओबीसी सूची में शामिल किया था.

संसद द्वारा संविधान में 127वें संशोधन के पारित किए जाने के बाद राज्यों द्वारा पिछड़े समुदायों को ओबीसी सूची में शामिल करने की शक्ति हासिल करने के बाद यह निर्णय लिए गए थे.

विज्ञप्ति के मुताबिक आज यहां हुई कैबिनेट की बैठक में कोल्लम, त्रिशूर और कन्नूर ग्रामीण पुलिस जिलों में राज्य विशेष शाखा टुकड़ियों की स्थापना का भी निर्णय लिया गया.

इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक के तीन पद सृजित किए जाएंगे.

इसके अलावा सरकार ने मालाबार कैंसर केंद्र का नाम बदलकर उसे पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी साइंसेज एंड रिसर्च घोषित करने का भी फैसला किया.

share & View comments