नई दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर के तिहाड़ जेल से दिल्ली के एलजी को पत्र लिखने के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सीएम केजरीवाल ने इसे काल्पनिक बताया है और गुजरात में मोरबी हादसे से ध्यान हटाने की कोशिश करार दिया है.
कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और डीजी जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है.
पत्र में उसके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि जिसमें दावा किया कि वह जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबर्दस्ती 10 करोड़ रु. संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रु. डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था.
मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए। क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/a5rHErvQoD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई. सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए. क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?
भाजपा ने सत्येंद्र जैन पर ठग से दोस्ती का आरोप लगाया
Sukesh Chandrashekar is a conman & extortionist. Won't be an exaggeration to say AAP has extorted from an extortionist. You'll be surprised to know that jailed AAP min Satyendar Jain is his friend, a letter reveals the same: BJP leader Sambit Patra on Sukesh's letter to Delhi LG pic.twitter.com/kWuWnFaBLA
— ANI (@ANI) November 1, 2022
दिल्ली एलजी को सुकेश के पत्र पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग और जबरन वसूली करने वाला शख्स है. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि आप ने एक रंगदार से वसूली की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन उनके दोस्त हैं, पत्र से यही पता चलता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त सांगली में किसान क्यों उठा रहे, ‘ड्रैगन फ्रूट’ की खेती का जोखिम?