scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिCM केजरीवाल बोले- विश्वास प्रस्ताव ये दिखाने के लिए लाया कि हमारे सारे विधायक कट्टर ईमानदार हैं

CM केजरीवाल बोले- विश्वास प्रस्ताव ये दिखाने के लिए लाया कि हमारे सारे विधायक कट्टर ईमानदार हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा, '10 लाख करोड़ इनके दोस्त खा गए. 6300 करोड़ में इन्होंने विधायक ख़रीदे और लाल किले से कहते हैं 'मैं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूं. अरे बेवक़ूफ़ बना रहे हो देश के लोगों को! ग़रीबों की हाय लगेगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार आज़ादी के 75 साल की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’10 लाख करोड़ इनके दोस्त खा गए. 6300 करोड़ में इन्होंने विधायक ख़रीदे और लाल किले से कहते हैं ‘मैं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूं. अरे बेवक़ूफ़ बना रहे हो देश के लोगों को! ग़रीबों की हाय लगेगी.’

केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी, गोवा, वगैरह की सरकार गिराई. अब झारखंड की सरकार गिराने वाले हैं. इन्होंने 6300 करोड़ ख़र्च किये सरकारें गिराने में इसलिए आपका पेट्रोल-डीजल महंगा हो रहा है. अब पेट्रोल-डीजल महंगा हो तो समझ जाना कोई सरकार गिरने वाली है.’

उन्होंने कहा, ‘ये नौटंकी कर रहे थे ‘शराब में पैसा खा लिया. हमने 10 बार पूछा छापे में क्या मिला? कुछ नहीं निकला. आज से आदेश आया है: अब शराब पर बात नहीं, अब पूछो नया क्लासरूम क्यों बनाए, टॉयलेट क्यों बनाए? हां बना दिए, क्या ग़लत किया?’

दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘पूरे देश में लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं. इन्होंने हर चीज़ में बेतहाशा टैक्स बढ़ा दिया. लोगों के दूध-दही, आटा-छाछ पर टैक्स लगा दिया. यहां तक गुजरात में नवरात्रि में देवी के सामने होने वाले गरबा पर भी टैक्स लगा दिया.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव की ज़रूरत क्यों है? ये दिखाने के लिए कि आप का एक-एक विधायक, एक-एक मंत्री कट्टर ईमानदार है. ये दिखाने के लिए कि एमपी, गोवा, महाराष्ट्र वगैरह. में ऑपरेशन लोटस सफल हुआ लेकिन दिल्ली में फेल हो गया.

उन्होंने कहा कि ये दही-छाछ पर टैक्स लगाकर दोस्तों के 5-10 हज़ार करोड़ के क़र्ज़ माफ़ कर रहे हैं. जैसे अंग्रेज लगान लेते थे, ये टैक्स लेकर दोस्तों की जेब में डाल रहे हैं, इसलिए महंगाई हो रही है.

दुनिया में तेल के दाम गिरते हैं—ये तेल पर टैक्स बढ़ाकर उससे ऑपरेशन लोटल चला रहे हैं.


यह भी पढ़ें: MBA, पूर्व-SPG कर्मचारी, पूर्व-वामपंथी, बैंकर – मिलिए राहुल गांधी की कांग्रेस ‘मंडली’ से


 

share & View comments