scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल ने फ्री बिजली, फ्री इलाज, बेरोजगारों को रोजगार समेत गुजरात के लिए किए कई वादे

केजरीवाल ने फ्री बिजली, फ्री इलाज, बेरोजगारों को रोजगार समेत गुजरात के लिए किए कई वादे

केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने 'दोस्तों' के 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए हैं. उन्होंने कहा, 'इसकी जांच होनी चाहिए कि बीजेपी ने यह कदम क्यों उठाया और उन्होंने बीजेपी को कितना इसमें से कितना चंदा दिया.'

Text Size:

बड़ोदरा (गुजरात): आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मुफ्त बिजली की आपूर्ति प्रदान करने, रोजगार समेत कई वादे किए.

आम आदमी पार्टी के नेता ने दावा किया कि पंजाब में लगभग 25 लाख घरों में हाल ही में शून्य रुपये का बिजली बिल मिला है और दिल्ली में रहने वाले कई लोगों को भी इसके लिए विशेषाधिकार प्राप्त हैं.

गौरतलब है कि AAP पंजाब और दिल्ली दोनों में सत्ता में है.

आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा पहला वादा बिजली आपूर्ति के संबंध में है. गुजरात में लोग दुख में हैं. बिल बहुत अधिक हैं. हमने दिल्ली में बिजली की आपूर्ति मुफ्त कर दी है. पंजाब में लगभग 25 लाख घरों में अभी हाल ही में बिजली आपूर्ति में शून्य बिल आया है.’

उन्होंने कहा, ‘जल्द ही, पंजाब के कुल 51 लाख घरों को सिर्फ शून्य बिल मिलेगा. हम यहां गुजरात में भी चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. हम पिछले साल के बिलों को भी माफ कर देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने गुजरात में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, ‘यहां के युवा रोजी-रोटी की कमी पर अफसोस जताते हैं. कुछ ही सालों में हमने दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. हम यहां के बेरोजगारों को 3,000 रुपये प्रति माह भुगतान करेंगे.’

अपने प्रतिद्वंद्वी पर तीखा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात कांग्रेस का जल्द ही गुजरात भाजपा इकाई में विलय हो जाएगा क्योंकि उनके पास आम जनता के लिए कुछ भी नया नहीं है.

केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात का चुनाव आप और बीजेपी के बीच होगा. गुजरात कांग्रेस का गुजरात बीजेपी में विलय होने जा रहा है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच छिपा हुआ प्यार जल्द ही सामने आएगा. एक तरफ बीजेपी का ’27 साल का कुशासन’ है और दूसरी ओर, आप की ‘नई राजनीति’ है.

केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने ‘दोस्तों’ के 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘इसकी जांच होनी चाहिए कि बीजेपी ने यह कदम क्यों उठाया और उन्होंने बीजेपी को कितना इसमें से कितना चंदा दिया.’

अरविंद केजरीवाल इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने अभियान के तहत शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.


यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन के लिए अपनी जमीनें नहीं देना चाहते थे महाराष्ट्र के इन गांवों के लोग, पर अब तैयार हैं


 

share & View comments