scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीति'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद'- दिल्ली MCD चुनाव को लेकर AAP ने शुरू किया कैंपेन

‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’- दिल्ली MCD चुनाव को लेकर AAP ने शुरू किया कैंपेन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी के 14 दिग्गज़ों ने अपने-अपने रोड शो में पिछले 15 साल का एक भी काम बताने की हिम्म्मत नहीं दिखाई. बीजेपी न पिछले 15 साल का काम गिना पाई, न अगले 5 साल क्या काम करेंगे, वो बता पाई.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ कैंपेन शुरू किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गलती से किसी वार्ड में बीजेपी का पार्षद बनेगा तो एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार के काम रोकेगा, सड़क निर्माण रोकेगा, साफ़ सफाई रोकेगा बीजेपी का पार्षद लड़ने के अलावा कुछ नहीं करेगा.

आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ये बातें एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कही.

सिसोदिया ने कहा, ‘इस बार दिल्ली एमसीडी में आप जीत रही है, और एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बन रही है. अगर गलती से किसी सीट पर भाजपा का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल जी को गाली देगा, उस इलाके के काम रुकवायेगा. इसलिए पूरी दिल्ली मे ज़रूरी है- केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद.’

उन्होंने कहा, ‘लोगों से केजरीवाल जी का एक काम पूछो तो 10 काम गिनाते हैं, वहीं BJP नेता ख़ुद अपना एक काम नहीं गिना पाते. लोग BJP नेताओं से सवाल पूछते है तो वो केजरीवाल को गाली देते हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछे तो वो केजरीवाल को 4 गाली देने लगते हैं.’

‘बीजेपी के 14 दिग्गज़ों ने अपने-अपने रोड शो में पिछले 15 साल का एक भी काम बताने की हिम्म्मत नहीं दिखाई. बीजेपी न पिछले 15 साल का काम गिना पाई, न अगले 5 साल क्या काम करेंगे, वो बता पाई.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने हमले जारी रखते हुए कहा कि उसके पास नगर निकाय के लिए ‘कोई विजन’ नहीं है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘हालांकि हमारे पास नगर निकाय संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एक विजन है. ‘आप’ यह चुनाव जीतने वाली है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके वार्ड में काम हो तो ‘आप’ का पार्षद चुनें क्योंकि अगर भाजपा का पार्षद होगा तो वह एमसीडी में ‘आप’ का शासन होने की वजह से काम में बाधा डालने की कोशिश करेगा.’

वहीं भाजपा के प्रवक्त संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.

पात्रा ने कहा, ‘रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड के नंबर 54 में अरविंद केजरीवाल द्वारा नियुक्त टिकट खरीद फरोख्त के मुख्य किरदार… पुनीत गोयल, दिनेश सराफ और पठानिया इन लोगों ने AAP से टिकट प्रार्थी बिंदु श्रीराम जी से टिकट के लिए 80 लाख रुपये मांगे और कहा इतने में टिकट पक्का मिल जाएगा.’

गौरतलब है कि दिल्ली का एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर को होगा और मतगणना, 7 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशन को शक की निगाह से देखता है भारतीय समाज, श्रद्धा की हत्या ने स्थिति को और खराब किया


 

share & View comments