scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिकुमार विश्वास पर भड़के केजरीवाल, कहा- 'कांग्रेस-बीजेपी ने हमें हराने के लिए हाथ मिलाया'

कुमार विश्वास पर भड़के केजरीवाल, कहा- ‘कांग्रेस-बीजेपी ने हमें हराने के लिए हाथ मिलाया’

केंद्र सरकार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कवि कुमार विश्वास के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं.’ उन्होंने कहा कि ‘शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं जो अस्पताल स्कूल और सड़के बनाता है, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजता है और मुफ्त बिजली देता है.’

केजरीवाल ने आप के पूर्व सदस्य कुमार विश्वास के उन आरोपों को जवाब दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सीएम को खलिस्तान का समर्थक बताया था. केजरीवाल ने आरोपों पर भड़कते हुए कहा कि ‘यह मजाक चल रहा है. अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हूं. इस मामले में पिछले दस सालों से सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं?.’

उन्होंने आगे कहा है कि ‘100 साल पहले भगत सिंह को भी ब्रिटिश ने आतंकवादी कहा था और मैं उनका कट्टर चेला हूं. आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है. सभी भ्रष्ट लोग मिलकर भगत सिंह के शिष्य को आतंकवादी बना रहे हैं लेकिन जनता सच्चाई जानती है.’

इसके साथ ही केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि ‘इन आरोपों का क्रम काफी दिलचस्प है. राहुल गांधी ने मेरे खिलाफ सबसे पहले यह आरोप लगाए थे. अगले दिन पीएम मोदी ने इसी भाषा का प्रयोग किया. प्रियंका गांधी और सुखबीर सिंह बादल ने भी यही कहा. कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि पीएम मोदी राहुल गांधी को कॉपी करेंगे.’

दिल्ली सीएम ने कांग्रेस और बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि इन दोनों पार्टियों ने आप को हराने के लिए हाथ मिला लिया है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘दिल्ली पुलिस, ईडी, आयकर और बाकी एजेंसियों ने पिछले 7 सालों में मेरे ऑफिस और घर पर छापेमारी की है लेकिन किसी भी एजेंसी को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. फिर एक दिन, एक कवि खड़ा हुआ और उसने एक कविता गाई. शुक्रिया उस शायर का जिसने इतने बड़े आतंकी को पकड़ा.’

दिल्ली के सीएम ने कहा ‘मुझे एक अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि मेरे खिलाफ दो दिनों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मैं ऐसी सभी एफआईआर का स्वागत करता हूं.’

बता दें कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों से समर्थन लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि ‘केजरीवाल ने मुझसे एक दिन कहा था कि या तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बन जाउंगा या फिर एक स्वतंत्र देश (खलिस्तान) का प्रधानमंत्री बन जाउंगा.’

बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर विश्वास द्वारा लगाए गए आरोपों पर चिंता जाहिर की है. जिसके बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विश्वास के वीडियो इंटरव्यू की ‘निष्पक्ष जांच’ का आदेश देने का आग्रह किया है. इस इंटरव्यू पर पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने एक विवादास्पद पत्र के जरिए उसके पब्लिश होने पर रोक लगा दी थी.

गौरतलब है कि गुरुवार को चुनाव अधिकारी ने मीडिया, राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को इंटरव्यू प्रकाशित करने से रोक दिया था और इसे ‘दुर्भावनापूर्ण ढंग से निर्मित’ करार दिया था. हालांकि कुछ समय बाद ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस फैसले को वापस ले लिया.


यह भी पढ़ें : सोशल नॉर्म्स, ट्रोल्स और खार खाए किसानों का सामना करते हुए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं माही गिल


सुरक्षा की समीक्षा 

वहीं केंद्र सरकार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया, ‘सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है. समीक्षा करने के बाद और खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दे सकती है.’

समीक्षा के बाद विश्वास को एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जरिए सुरक्षा दी जा सकती है.


यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश की तिलहर सीट से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


share & View comments