scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल ने किया एलान, भगवंत मान होंगे पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार

केजरीवाल ने किया एलान, भगवंत मान होंगे पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के 22 लाख लोगों ने अपनी राय दी है जिसमें कुछ लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी लिया है. जबकि 15 लाख लोगों ने भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई है.

Text Size:

नई दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान होंगे. केजरीवाल ने मोहाली में आज सीएम चेहरे का एलान करते हुए भगवंत मान को मंच पर ही अपने गले लगा लिया.

सीएम ने बताया कि पंजाब के 3 करोड़ लोग किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं इसके लिए हमने राय मांगी थी.कुछ लोगों ने मुझे ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर ली है लेकिन ये हो नहीं सकता है मैंने ये बात पहले ही बता दी थी.

लेकिन केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के 22 लाख लोगों ने अपनी राय दी है जिसमें कुछ लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी लिया है.

जबकि 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने पहले भी कहा था कि पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज का ही होगा तो अब वो समय आ गया है कि हम उस चेहरे का एलान करें.’

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 2017 में हमारी पार्टी को इसलिए बड़ा झटका लगा था कि हमने चेहरा सिख समाज का नहीं रखा था और विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई यहां मुख्यमंत्री बन सकता है इसलिए इस बार आपके बीच से ही आपका नेता मुख्यमंत्री होगा.

आप पार्टी के नेता और पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा ने भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित किए जाने की बधाई दी.

‘डबल जिम्मेदारी से करूंगा काम’

इसके बाद भगवंत के नाम के नारे भी लगाए गए. इस दौरान भगवंत मान के जीवन से जुड़ा एक वीडियो भी चलाया गया.
नाम के एलान के बाद भगवंत मान की आंखों में आंसू आ गए.

उन्होंने कहा, ‘ जब मैं कॉमेडियन था तो लोग मुझे देखते ही हंस देते थे लेकिन जब राजनीति में आया तो लोग रोने लगे और कहने लगे हमें बचा लो.’

मान ने कहा, ‘पंजाब को सिर्फ पंजाबी लोग ही बचा सकते हैं. मैं सिर्फ इसका जरिया बन सकता हूं.’

मान ने आगे कहा, ‘ मैं पंजाब के युवाओं के हाथ से टीके छीनकर टिफिन पकड़ाउंगा.’

‘आज पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. लाखों लोगों ने अपनी राय देकर मुझ पर भरोसा जताया है अब मैं डबल जिम्मेदारी से काम करूंगा.’

इस बीच, ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ में कहा कि पार्टी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए एसएमएस, वॉइस कॉल और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये प्रतिक्रियाएं मिली थीं और पार्टी की आईटी टीम हर कॉल और मैसेज का विश्लेषण किया जिसके बाद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया.’

चड्ढा ने दावा कि पंजाब में सिर्फ ‘आप’ मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सहित किसी भी अन्य पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

एक सवाल के जवाब में चड्ढा ने कहा कि उम्मीदवारों की अगली सूची जल्द जारी की जाएगी. अब तक पार्टी 112 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती दस मार्च को की जाएगी. चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राजनीतिक दलों का पंजाब में 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान कराने का आग्रह सोमवार को स्वीकार कर लिया.


यह भी पढ़ें: BJP से निकाले गए सीरियल दलबदलू, हरक रावत अभी भी उत्तराखंड में क्यों हैं बेशकीमती उम्मीदवार


 

share & View comments