scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीति'नेताओं को खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपए रखे'- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का BJP पर आरोप

‘नेताओं को खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपए रखे’- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का BJP पर आरोप

विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है और जमीन पर कुछ भी ठोस काम नहीं किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्य महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को रिश्वत देने के लिए 500 करोड़ रुपए का फंड रखा है.

यह बात विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश भर में कांग्रेस नेताओं को खरीदने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू किया है और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनसे लड़ने से नहीं डरती.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘अगर बीजेपी का संगठन मजबूत है तो वो दिन के उजाले में ऐसी डकैती की गतिविधियां क्यों कर रही है? ऐसा लगता है कि बीजेपी अंदर की सच्चाई जानती है क्योंकि वो विकास करने में नाकाम रहे हैं और अपने वादों को पूरा नहीं कर सके. बीजेपी ने हिमाचल के लिए नेताओं को खरीदने के लिए 500 करोड़ रूपए का फंड रखा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसका कांग्रेस पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम चट्टान की तरह मजबूत खड़े हैं. हमारे वरिष्ठ नेताओं ने जो भी वादे किए हैं, हम उन्हें पूरा करने जा रहे हैं. लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करने और उन्हें लागू करने के लिए हमने प्रशासन और वित्तीय आयोग के विशेषज्ञों सहित वित्तीय विशेषज्ञों को अपने साथ लिया है.’

वरिष्ठ कांग्रेसी हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस नेता ने कहा कि यही उनकी पसंद है.

सिंह ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आधी रात को विचारधारा को स्थानांतरित करने के लिए उनके मन में क्या बदलाव आया। अगर उन्होंने हमें बताया होता तो हम उन्हें विदाई देते. वीरभद्र सिंह जी के मुख्यमंत्री के दौरान, वह उनके भरोसेमंद व्यक्तियों में से एक थे लेकिन जैसा कि यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ही कांग्रेस बनाई थी, यह सच नहीं है। वह 1962 से राजनीति में हैं. लेकिन मैं उनके अच्छे भाग्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, मैं अभी भी उनका सम्मान करता हूं. मुझे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी लुभाने के लिए फोन आए और चेतावनी दी है, लेकिन मैं इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहता.’

विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है और जमीन पर कुछ भी ठोस काम नहीं किया जा रहा है.

सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार और मुख्यमंत्री राज्य के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी सरकार द्वारा सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने का क्या मतलब है?’

सिंह ने आगे कहा, ‘राज्य के लोग हमसे अधिक बुद्धिमान हैं, वे राज्य के प्रत्येक राजनीतिक विकास को देख रहे हैं. हम उन्हें मूर्ख नहीं समझेंगे. वो सरकार का चुनाव करने जा रहे हैं. लोग महंगाई जैसे मुद्दों के आधार पर मतदान करेंगे. बेरोजगारी राज्य में सरकार की विफलता है. ‘

उन्होंने पार्टी नेताओं से राज्य के लिए सामूहिक रूप से लड़ने की भी अपील की.

कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि बीजेपी जनता के पैसे की कीमत पर चुनावी जनसभाएं कर रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मंडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की बात कर रहे हैं लेकिन उसके लिए केंद्र की ओर से एक पैसा भी नहीं आया. 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही गई. राज्य में एक पैसा भी निवेश नहीं किया गया. आम जनता के पैसे की कीमत पर अमृत महोत्सव के नाम पर चुनावी जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं.’


यह भी पढ़ें: रेवड़ी नहीं, ये नागरिकों को समर्थ और सक्षम बनाने वाला द्रविड़ियन मॉडल है


share & View comments