नई दिल्ली: कर्नाटक में उत्पन्न राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्टी अपने कुछ बागी विधायकों को इस बात के लिए मनाने में जुटी हुई है कि वे अपने इस्तीफे वापस ले लें. पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को कहा कि राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस इस बात का प्रयास कर रही है कि वह जनता दल(सेकुलर) के साथ अपनी मजबूत गठबंधन सरकार को बनाए रखे.
पार्टी प्रवक्ता रवि गौड़ा ने कहा, ‘हमारे वरिष्ठ नेताओं -उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा, डी.के. शिवकुमार और कृष्णा बाईरे गौड़ा- ने आवास मंत्री एम.टी.बी. नागराज को इस्तीफा वापस लेने और सोमवार से विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए लगभग मना लिया है.’ बता दें कि कांग्रेस पार्टी के चाणक्य कहे जा रहे डी शिवकुरमार पिछले तीन दिनों से बागी विधायकों को मनाने में जुटे हैं.
कर्नाटक के पांच और कांग्रेसी विधायक जिसमें आनंद सिंह और रोशन बेग शामिल हैं उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला लिया है क्योंकि अध्यक्ष उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. वहीं आज शाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बंगलूरू जा रहे हैं, वह कल भी वहीं रहेंगे.
Bengaluru: Rebel Congress MLA MTB Nagaraj met Congress legislative party leader Siddaramaiah, at the latter's residence. Congress MLA Zameer Khan also present pic.twitter.com/UynvODAUBq
— ANI (@ANI) July 13, 2019
इसी क्रम में आज सुबह वह जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्री एमटीबी नागराज से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद इस्तीफा दे चुके एमटीबी नागराज और कांग्रेस के सांसद जमीर खान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने पहुंचे. 16 विधायकों में से 13 अकेले कांग्रेस के हैं, जबकि बाकी तीन जद(एस) के हैं.
नागराज ने अपने घर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी के निवेदन पर विचार करेंगे और सोमवार को इस बाबत फैसला करेंगे.गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता आर. रामलिंगा रेड्डी और के. सुधाकर को भी अपने इस्तीफे वापस लेने के लिए राजी करने हेतु उनके भी संपर्क में हैं. शहर से आठ बार के विधायक रेड्डी ने विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार को छह जुलाई को नौ अन्य विधायकों के साथ इस्तीफा सौंपा था, जबकि नागराज ने सुधाकर के साथ 10 जुलाई को इस्तीफा दिया था.
Rebel Congress-JDS Karnataka MLAs including Ramesh Jarkiholi visited Sai Baba temple in Shirdi. #Maharashtra pic.twitter.com/RCp732OkAq
— ANI (@ANI) July 13, 2019
विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने रेड्डी के इस्तीफे को सही प्रारूप में पाया और 15 जुलाई को उन्हें मिलने के लिए बुलाया, ताकि वह उन्हें संतुष्ट कर सकें कि वह स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं और उनका इस्तीफा वास्तविक है. रेड्डी ने कहा, ‘मैंने अभी यह तय नहीं किया है कि मुझे अपना इस्तीफा वापस लेकर सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भाग लेना है या नहीं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं निर्णय लेने से पहले पार्टी के लोगों, अपने समर्थकों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा.’
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में रिसॉर्ट की राजनीति की वापसी, जोड़-तोड़ के डर से विधायकों पर लगा है पहरा
वहीं दूसरी तरफ सूबे में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से जोड़-तोड़ कर रहे भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हमें नो कॉन्फिडेंस मोशन से कोई आपत्ति नहीं है. हम सोमवार तक इंतजार करेंगे. सोमवार को, हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं. येदियुरप्पा बेंगलुरु के रमाडा होटल में ठहरे बीजेपी विधायकों ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के साथ लंच मीटिंग की.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मुंबई के होटल में रहे विधायक आज शिरडी पहुंचे और उन्होंने साईं बाबा के दर्शन भी किए.