नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र या विजन डॉक्यूमेंट जारी किया, जिसका नाम बीजेपी प्रजा प्राणलाइक रखा गया हैं.
भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट के तहत सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साथ ही युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान ‘पोषण’ योजना शुरू किया जाएगा जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्ना-सिरी धान्य मासिक राशन किट दिया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उपस्थित रहे.
घोषणापत्र में नड्डा ने आगे एलान किया कि हर वॉर्ड में अटल आहार केंद्र खोला जाएगा और पांच लाख के ऋण पर कोई ब्याज नहीं लगेगा.
नड्डा ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए आगे कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए पैनल गठन किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “कर्नाटक के लिए घोषणापत्र ऐसी कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि इसपर मेहनत किया गया है. इसे बनाने से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किए गए और लाखों घरों से जोड़ा गया.”
नड्डा ने कहा कि “हमारा घोषणापत्र लगभग 6 विषयों पर केंद्रित है जिसमें खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, सुनिश्चित आय सहायता, सभी के लिए सामाजिक न्याय और सभी के लिए विकास एवं समृद्धि शामिल है.”
विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम डबल-इंजन की सरकार हैं और उनकी ट्रबल-इंजन की है, हम यहां विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को ब्रेक ही देते हैं.
2018 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में गौ रक्षा उपायों को भी शामिल किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा के अभियान के अंतिम चरण में प्रचार कर रहे हैं. वह पहले ही कई रैलियां और रोड शो कर चुके हैं. बीते रविवार को उन्होंने जेडीएस के पारंपरिक गढ़ मैसूर में रोड शो किया था.
भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के रूप में माने जाने वाले इस विधानसभा चुनाव में सभी दल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जबकि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ राजनीतिक नेताओं ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. जेडीएस के साथ गठबंधन में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.
रविवार को, पीएम मोदी ने कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनके “जहरीले सांप” वाले बयान को लेकर जमकर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस के परसेप्शन मैनेजमेंट बनाम बीजेपी के माइक्रो-मैनेजमेंट की लड़ाई है