नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. कल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी द्वारा अमित शाह की तुलना जर्मनी में नाजीवाद के प्रचारक जोसेफ गोएबल्स से करने के बाद आज भाजपा ने जेडीएस पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि कुमारस्वामी द्वारा की गई भाषा का इस्तेमाल जेडीएस की हताशा को दर्शाता है.
भाजपा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘ केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एचडी कुमारस्वामी द्वारा इस्तेमाल किया गया असंसदीय शब्द उनकी राजनैतिक हताशा को दर्शाता है. जेडीएस पार्टी पहले ही संकटग्रस्त पार्टी बन चुकी है. चुनाव के बाद जेडीएस कर्नाटक से विलुप्त ही हो जाएगी.’
Ahmedabad, Gujarat | The unparliamentary word used by HD Kumaraswamy for Union Home Minister Amit Shah reflects his political frustration. JDS Party has already become an endangered party. After polls, JDS will extinct from Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya pic.twitter.com/les9qDUTIn
— ANI (@ANI) January 2, 2023
क्या कहा था कुमारस्वामी ने
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कल गृह मंत्री अमित शाह की तुलना जोसेफ गोएबल्स से करते हुए उन्हें नाज़ी प्रचारक का ‘पुनर्जन्म’ बताया था.
कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि अब तक के 8 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने देश को ‘विनाश के रास्ते’ पर धकेल दिया है. शनिवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, जब अमित शाह दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर थे, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को ‘राजनीतिक गिरगिट’ कहा.
जेडीएस) नेता ने ट्वीट किया, ‘तथ्य यह है कि भाजपा-बारी बूटा टीके पार्टी (पाखंडों से भरी पार्टी) झूठों की पार्टी है, आपके झूठ बोलने से स्पष्ट हो गया. @AmitShah आप एक राजनीतिक गिरगिट हैं! यह आपकी पार्टी का असली चेहरा है. आप जोसेफ गोएबल्स के पुनर्जन्म हैं. आप शर्मनाक हैं.’
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘आप आरोप लगा रहे हैं कि अगर हम जीतते हैं तो कर्नाटक जेडीएस पार्टी का एटीएम बन जाएगा. अगर जेडीएस सरकार बनाती है, तो यह करोड़ों कन्नडिगों का एटीएम बनेगी. यह किसानों, मजदूरों, दबे-कुचले लोगों, अक्षम लोगों का एटीएम बनेगी.’
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि क्या कर्नाटक आपकी पार्टी का एटीएम नहीं है? आपको जरूर इसे पता होना चाहिए. आप सच क्यों छुपाते हैं. समझ लें कि मांड्या के लोगों के सामने आपकी बहादुरी काम नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शन और लाठीचार्ज- क्यों तेजी के साथ AAP सरकार से पंजाब के किसानों का हो रहा है मोहभंग