scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिएयर स्ट्राइक को लेकर गरमाई राजनीति, सिब्बल ने पूछा पीएम से सवाल, शाह बोले 250 मारे

एयर स्ट्राइक को लेकर गरमाई राजनीति, सिब्बल ने पूछा पीएम से सवाल, शाह बोले 250 मारे

कटघरे में खड़े किए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बालाकोट में हुए हवाई हमले में करीब 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी हो चुकी है और पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर लगातार अतंरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर दिया गया है. इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के मारे जाने को लेकर कयास जारी है के बीच भारत में जोर-शोर से बालाकोट में हो हुई एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री से कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर जवाब देना चाहिए.

सिब्बल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक में एक भी आतंकी मारा नहीं गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान की सपोर्टर है? जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के विरुद्ध बोलती है तो आप गर्वान्वित महसूस करते हैं लेकिन जब वह आपसे सवाल करती है तो क्या वह पाकिस्तान की मददगार हो जाती है.


यह भी पढ़ें: जैश ने बालाकोट में हमले की बात मानी, पाकिस्तानियों से जिहाद में शामिल होने का आह्वान


बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर लगातार भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर विपक्ष हमलावर बना हुए है. कुछ ऐसा ही सवाल मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने भी पूछा है. अजय सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान में कुछ दिनों पहले बम गिराया गया, पीएम ने कहा कि बालाकोट में सबकुछ खत्म हो गया है लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वहां एयर स्ट्राइक की वजह से कोई बर्बादी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आज नहीं तो 10 दिन बाद सब कुछ सामने आ जाएगा.

लगातार कटघरे में खड़े किए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बालाकोट में हुए हवाई हमले में करीब 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. लक्ष्य जीतो सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में आतंक के खिलाफ भारत सरकार ने दो बड़े टेरर स्ट्राइक किए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दो बड़े हमले हुए एक उरी और दूसरा पुलवामा..उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और शहीद हुए जवानों का बदला लिया और पुलवामा हमले के बाद सभी सोच रहे थे कि इसबार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होगी तब नरेंद्र मोदी सरकार ने पुलवामा हमले के 13वें दिन 250 आतंकियों को मार गिराया गया है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए रविवार को कहा कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के बालाकोट में आतंकवाद रोधी अभियान के बाद विपक्षी नेताओं के बयान से न सिर्फ ‘पाकिस्तान को हंसने’ का मौका मिला, बल्कि भारत को बदनाम करने का एक जरिया भी मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे.


यह भी पढ़ें: पाक के विरुद्ध सैन्य कार्यवाई ने दिखा दिया है कि भारत दुनिया के लिए कितना महत्वपूर्ण है


आतंकवाद रोधी अभियान पर विपक्ष का जवाब देते हुए जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष को अधिकार है कि वह विरोध करे और सवाल पूछे, लेकिन सार्वजनिक भाषण देने में संयम बरतना भी जरूरी होता है.

जेटली ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारत का विपक्ष अपने रुख पर दोबारा विचार करेगा और राष्ट्र को झुकने नहीं देगा.’

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत में आईएएफ को समर्थन का दिखावा करने के बाद उन्होंने भारत के राजनीतिक राय में विभाजन पैदा करने की कोशिश की.

share & View comments