scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिविवादास्पद ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा पर शिकायत दर्ज, सोशल मीडिया पर मिल रही हैं धमकियां

विवादास्पद ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा पर शिकायत दर्ज, सोशल मीडिया पर मिल रही हैं धमकियां

मिश्रा ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए....’

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के विवादास्पद ट्वीट के बाद उन पर शिकायत दर्ज की गई है. भड़काऊ कंटेट और ऑनलाइन क्राइम के मामले के तहत उन पर साइबर क्राइम शिकायत दर्ज हुई है.

ट्विटर पर साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कपिल मिश्रा के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि चलो देखते हैं कि मोदी सरकार भाजपा को नेताओं को बचाने के लिए किस हद तक जाती है.

मिश्रा ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए….’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति टोपी लगाये हुए है और कुछ बच्चों तथा बुर्का पहने महिला के साथ कतार में खड़े हैं.

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर धमकियों और तानों की बाढ़ सी आ गई. फिर कपिल ने लिखा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.

‘मेरे खिलाफ, मेरे परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. मेरे परिवार वालों की तस्वीरें डाल कर भद्दी बातें की जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड करवा दिया गया है. जनसंख्या नियंत्रण के नाम से इतना डर क्यों है. आज मेरे ऊपर हमला किया जा रहा है. कल आपके ऊपर किया जा सकता है. मैें चुप होने वाला नहीं हूं.’

मिश्रा ने यह भी लिखा कि ट्विटर पर #IStandWithKapilMishra नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है. आप सभी का शुक्रिया. आओ इन गद्दारों को मुहतोड़ जवाब दें.

 

हालांकि ट्विटर ने, बाद में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर इस ट्वीट को हटा दिया .

राष्ट्रीय जनता दल ने मिश्रा पर बरसते हुए कहा कि वह अपनी ओछी राजनीति के लिए मुस्लिम बच्चों की तुलना ‘प्रदूषण’ से कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं.  मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरूकता फैलाने की कोशिश रहे थे.

मिश्रा ने राजद पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन वे इसे मुस्लिम के तौर पर देख रहे हैं .

उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या, ‘मेरे ट्वीट में हिंदू और मुस्लिम शामिल नहीं था. अगर यह तस्वीर किसी हिंदू परिवार की होती तो क्या वह इसी तरीके से प्रतिक्रिया देते.’ खैर यह पहली बार नहीं है जब कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर इस तरह से ट्रेंड कर रहे हैं वह अक्सर ही अपने विवादित बयानों के साथ ट्विटर मीडिया पर छाए रहते हैं.

share & View comments