नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के विवादास्पद ट्वीट के बाद उन पर शिकायत दर्ज की गई है. भड़काऊ कंटेट और ऑनलाइन क्राइम के मामले के तहत उन पर साइबर क्राइम शिकायत दर्ज हुई है.
ट्विटर पर साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कपिल मिश्रा के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि चलो देखते हैं कि मोदी सरकार भाजपा को नेताओं को बचाने के लिए किस हद तक जाती है.
I've filed an FIR against @KapilMishra_IND for this tweet containing communal hate-speech inciting violence against minorities.
Let's see to what extent Modi govt. goes in protecting a BJP leader.
Failure of the police to prosecute him will force me to seek judicial recourse. https://t.co/oEZyw0uNfa pic.twitter.com/6kgZxFHvwp
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) October 28, 2019
मिश्रा ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए….’
This vile bigot needs to be in jail! pic.twitter.com/P4UJMg6xwm
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 28, 2019
तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति टोपी लगाये हुए है और कुछ बच्चों तथा बुर्का पहने महिला के साथ कतार में खड़े हैं.
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर धमकियों और तानों की बाढ़ सी आ गई. फिर कपिल ने लिखा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
‘मेरे खिलाफ, मेरे परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. मेरे परिवार वालों की तस्वीरें डाल कर भद्दी बातें की जा रही है.’
धमकियां चालू हैं,
फोन पर, सोशल मीडिया परअब 'घुटने तोड़ने' की खुलेआम घोषणाएं की जा रही हैं https://t.co/dZz6fF14ks
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 28, 2019
उन्होंने कहा, ‘मेरा ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड करवा दिया गया है. जनसंख्या नियंत्रण के नाम से इतना डर क्यों है. आज मेरे ऊपर हमला किया जा रहा है. कल आपके ऊपर किया जा सकता है. मैें चुप होने वाला नहीं हूं.’
मिश्रा ने यह भी लिखा कि ट्विटर पर #IStandWithKapilMishra नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है. आप सभी का शुक्रिया. आओ इन गद्दारों को मुहतोड़ जवाब दें.
ये हैं सच की ताकत#IStandWithKapilMishra is trending at No. 1 in India
Thanks a lot friends
आओ इन गद्दारों को मुंहतोड़ जवाब दें pic.twitter.com/ltrbWJceuJ
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 28, 2019
हालांकि ट्विटर ने, बाद में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर इस ट्वीट को हटा दिया .
राष्ट्रीय जनता दल ने मिश्रा पर बरसते हुए कहा कि वह अपनी ओछी राजनीति के लिए मुस्लिम बच्चों की तुलना ‘प्रदूषण’ से कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरूकता फैलाने की कोशिश रहे थे.
मुस्लिम बच्चों की तुलना एक सियासी रोटी को भूखा प्रदूषण से करता है, समाज में आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देता है और घटिया मसखरे के समर्थन में RTs, likes की बौछार हो जाती है!
यही घृणा है नरेंद्र मोदी की ताकत और विरासत! https://t.co/YgL7Ax5BoH
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 28, 2019
मिश्रा ने राजद पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन वे इसे मुस्लिम के तौर पर देख रहे हैं .
उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या, ‘मेरे ट्वीट में हिंदू और मुस्लिम शामिल नहीं था. अगर यह तस्वीर किसी हिंदू परिवार की होती तो क्या वह इसी तरीके से प्रतिक्रिया देते.’ खैर यह पहली बार नहीं है जब कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर इस तरह से ट्रेंड कर रहे हैं वह अक्सर ही अपने विवादित बयानों के साथ ट्विटर मीडिया पर छाए रहते हैं.