scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिमध्य प्रदेश में कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, जानें किसके हाथ में गई कमान

मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, जानें किसके हाथ में गई कमान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को कमलनाथ को लिखे एक पत्र में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) मध्य प्रदेश के नेता पद से आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.’

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया.

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह को कमलनाथ के स्थान पर कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है. गोविंद सिंह सात बार से विधायक हैं. बीते समय से उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही थी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को कमलनाथ को लिखे एक पत्र में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) मध्य प्रदेश के नेता पद से आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ ने पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के तहत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से त्यागपत्र देने की पेशकश की थी. पत्र में आगे कहा गया है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ गोविंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’

कमलनाथ कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ेंः SC ने ‘कमजोर/असुरक्षित गवाह’ की परिभाषा का दायरा बढ़ाया, सिविल और पारिवारिक मामलों को भी शामिल किया


 

share & View comments