scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतितमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयम्बटूर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगे कमल हासन

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयम्बटूर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगे कमल हासन

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए यहां यह घोषणा की.

Text Size:

चेन्नई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन छह अप्रैल को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयम्बटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए यहां यह घोषणा की.

अपने दिवंगत पिता श्रीनिवासन को याद करते हुए, हासन ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें वोट देकर विधानसभा में पहुंचायेंगे ताकि वह वहां अपने विचार रख सके.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मेरे पिता का सपना था कि मैं एक आईएएस अधिकारी बनूं और फिर राजनीति में प्रवेश करूं. मैं उनके सपने (आईएएस अधिकारी बनने का) को पूरा नहीं कर सका, हालांकि मेरी पार्टी में कई (पूर्व) आईएएस अधिकारी शामिल हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है.’


यह भी पढ़ें: कोलाथुर से लड़ेंगे स्टालिन, DMK ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 173 उम्मीदवारों की सूची


 

share & View comments