scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति'मोदी से पहले ईडी एजेंडा शुरू हो गया है', के. कविता एजेंसी की पूछताछ से पहले भूख हड़ताल पर

‘मोदी से पहले ईडी एजेंडा शुरू हो गया है’, के. कविता एजेंसी की पूछताछ से पहले भूख हड़ताल पर

महिला आरक्षण विधेयक बिल को लेकर धरने पर बैठीं कविता ने कहा कि यह राष्ट्र के विकास में मदद करेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से इसे संसद में पेश करने का अनुरोध किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति एमएलसी और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने संसद में शुक्रवार को महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की.

इस विरोध प्रदर्शन में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल हुए. जंतर-मंतर पर हो रहे इस धरने में विपक्षी दलों और महिला संगठनों द्वारा भी भाग लिया जा रहा है, जिन्होंने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया है.

एक सभा को संबोधित करते हुए, कविता ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इसे संसद में पेश करने का अनुरोध किया.

इस बिल में महिलाओं के लिए लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की मांग की गयी है.

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के. कविता द्वारा भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए 18 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘महिला आरक्षण बिल महत्वपूर्ण है और हमें इसे जल्द लाने की जरूरत है. मैं सभी महिलाओं से वादा करती हूं कि बिल पेश किए जाने तक यह विरोध नहीं रुकेगा. यह बिल राष्ट्र के विकास में मदद करेगा. मैं भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह इसे जल्द पेश करे.’

‘केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम करते हैं’

बता दें कि ईडी द्वारा कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 9 मार्च को पूछताछ के बाद, बीआरएस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​​​भाजपा के इशारे पर काम करती हैं.

बीआरएस नेता की भूख हड़ताल दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा पूछताछ के एक दिन पहले शुरू हुई है. शराब घोटाले मामले में कविता से 11 मार्च को ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी.

कविता ने तेलंगाना के जन आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए और लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए अगस्त 2006 में तेलंगाना जागृति के गठन के लिए काम किया. हालांकि, संगठन को औपचारिक रूप से नवंबर 2007 में मान्यता मिली.

कविता गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं और वह 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी. जिस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने ईडी से अनुरोध किया कि वे 11 मार्च को मेरे घर जांच के लिए आये लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे उनके पास आना होगा.’

कविता ने तेलंगाना के युवाओं को रोजगार देने पर काफी काम किया और वर्तमान में तेलंगाना जागृति कौशल केंद्र पूरे तेलंगाना में 8500 छात्रों को प्लेसमेंट में उनकी सहायता कर रहे हैं.

कविता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर ईडी द्वारा की जा रहीं पूछताछ और जंतर-मंतर पर चल रहे भूख हड़ताल की जानकारी दी थी.

बीआरएस नेता ने गुरुवार को कहा कि वह ईडी का सामना करेंगी क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना वर्तमान में भाजपा के रडार पर है क्योंकि उनका ‘मोदी से पहले ईडी’ एजेंडा शुरू हो गया है.’

कविता 2020 से विधान परिषद, निजामाबाद के सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं. वह भारत राष्ट्र समिति की सदस्य हैं और उन्होंने 2014 से 2019 तक निजामाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की संसद सदस्य के रूप में काम किया.

कविता ने ईडी के जांच को गंदी राजनीति करार देते हुए कहा कि मैंने कई बार दोहराया है कि मेरा शराब मामले या जांच से कोई लेना-देना नहीं है.


यह भी पढ़ें: नेहरू और स्वतंत्रता संग्राम के जुनून से ग्रस्त है BJP, इससे राहुल गांधी हमेशा खबरों में बने रहते हैं


share & View comments