scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिभोपाल में भव्य स्वागत देख भावुक हुए ज्योतिरादित्य, बोले- मैं भाजपा में अपने साथ सिर्फ एक चीज़ लाया हूं 'कड़ी मेहनत'

भोपाल में भव्य स्वागत देख भावुक हुए ज्योतिरादित्य, बोले- मैं भाजपा में अपने साथ सिर्फ एक चीज़ लाया हूं ‘कड़ी मेहनत’

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार को भोपाल पहुंचे जहां उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया और हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली.

Text Size:

भोपाल: कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार को भोपाल पहुंचे जहां उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया और हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली.

मैं आपका हूं 

भाजपा कार्यालय पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने साथ सिर्फ और सिर्फ एक चीज लेकर (भाजपा) आया हूं, और वह है मेरी कड़ी मेहनत. सिंधिया ने आगे कहा कि मेरा सौभाग्य है कि भाजपा ने मेरे लिए अपने दरवाजे खोले और मुझे मोदी, शाह और नड्डा का आशीर्वाद मिला.

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली दफा भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘जिस संगठन, जिस परिवार में मैंने बीस साल बिताएं हैं. मेरे मेहनत, लगन, संकल्प के साथ अपना खून और पसीना वहां दिया. उस सब को छोड़कर मैं अपने आप को आपके हवाले कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा में शामिल होने के लिए मैं अपने का भाग्यशाली मानता हूं. पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पार्टी के दरवाजे मेरे लिए खोल दिए.’

उन्होंने कहा कि वह अपने साथ केवल एक चीज लाए हैं और वह है उनकी कड़ी मेहनत.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में सिंधिया के स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

सिंधिया ने कहा, ‘आज का दिन मेरे लिए भावुक दिन है. मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि इस परिवार (भाजपा) ने मेरे लिए अपने दरवाजे खोल दिए.’

उन्होंने कहा, ‘मैं गर्व से कहता हूं कि अटल बिहारी वाजपेयी, नरेन्द्र मोदी, सिंधिया परिवार की मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया हों या मेरे पिताजी, और वर्तमान में सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते मैं, हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं. हमारा लक्ष्य जन सेवा है.’

भव्य रैली निकाल किया स्वागत

हवाई अड्डे पर आने के बाद सिंधिया को एक बड़ी रैली के रुप में भोपाल के नए शहर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय ले जाया गया. सिंधिया के साथ विशेष विमान से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी थे.

हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडों के साथ सिंधिया का स्वागत किया. हवाई अड्डे पर सिंधिया की बुआ और प्रदेश की पूर्व मंत्री यशोधराराजे सिंधिया भी उनके स्वागत लिए विशेष तौर पर उपस्थित थीं.

सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया.

हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक लगभग 15 किलोमीटर के रैली मार्ग पर भाजपा ने सिंधिया के स्वागत में बड़ी संख्या में पार्टी के झंडे और होर्डिग्स लगाए हैं. देर शाम तक इस रैली के भाजपा कार्यालय तक पहुंचने की उम्मीद है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय दीन दयाल परिसर को सिंधिया के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है. यहां सिंधिया के पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के नेता माधवराव सिंधिया की एक तस्वीर उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की अर्धप्रतिमा के साथ रखी गई है जिसपर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माल्यार्पण भी किया.

भोपाल जाने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी.

मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया, भाजपा की संस्थापकों में से एक थीं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments